Jos Buttler ने 14 साल के Vaibhav Suryavanshi के बारे में कर डाली बड़ी भविष्यवाणी, युवी-लारा से की तुलना
Jos Buttler on Vaibhav Suryavanshi जोस बटलर ने 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाजी शैली की तुलना ब्रायन लारा और युवराज सिंह से की है। आईपीएल में वैभव की 35 गेंदों में 100 रन की पारी को देखकर बटलर बहुत प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि वैभव का बल्ला कमाल का है। स्टुअर्ट ब्रॉड ने बताया कि कैसे राजस्थान रॉयल्स ने वैभव को चुना तो सब हैरान थे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Jos Buttler on Vaibhav Suryavanshi: इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर 14 साल के वैभव सूर्यवंशी के बल्लेबाजी अंदाज के कायल हो गए हैं। भारत-इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की आगामी टेस्ट सीरीज से पहले बटलर ने वैभव को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की हैं। उन्होंने वैभव के बल्ले के स्विंग की तुलना क्रिकेट के महान खिलाड़ी ब्रायन लारा और युवराज सिंह से की है।
Vaibhav Suryavanshi को लेकर की भविष्यवाणी
दरअसल, जोस बटलर (Jos Buttler) ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में वैभव (Vaibhav Suryavanshi) की 35 गेंदों में 100 रन की तूफानी पारी (जिसमें 11 छक्के शामिल थे) को करीब से देखा था। इस मैच को लेकर बटलर अपने नए पॉडकास्ट "फॉर द लव ऑफ क्रिकेट" में स्टुअर्ट ब्रॉड से बातचीत की। उन्होंने इस दौरान कहा,
"उसके पास एक अद्भुत बल्ले का स्विंग है, कुछ हद तक - यह एक बहुत बड़ा बयान है - युवराज सिंह और ब्रायन लारा जैसा।"
यह भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi की सचिन तेंदुलकर से तुलना! पूर्व चयनकर्ता बोले- वो विशेष है, लेकिन...
वैभव ने पूरे क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी
स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने आईपीएल नीलामी को याद करते हुए बताया कि कैसे राजस्थान रॉयल्स ने 14 साल के वैभव को चुना था। उन्होंने कहा कि जब मैं नीलामी देख रहा था, तो राजस्थान रॉयल्स ने एक 14 साल के बच्चे को चुना और मुझे लगता है कि दुनिया भर में हर कोई हैरान था, 'क्या? सिर्फ 14 साल? यह तो बड़े खिलाड़ियों का क्रिकेट है।, लेकिन जब उसने फ्रेंचाइजी के भरोसे को बरकरार रखते हुए अविश्वसनीय आईपीएल शतक बनाया, तो आप विकेटकीपिंग कर रहे थे, है ना? उस पर बात करें क्योंकि इसने दुनिया भर में सुर्खियां बटोरीं।
सूर्यवंशी की गुजरात टाइटंस के खिलाफ उस पारी को याद करते हुए बटलर ने कहा,
"यह एक ही समय में प्रेरणादायक और हतोत्साहित करने वाला था। यह लड़का मुझसे 20 साल छोटा है और वह हमें पूरे मैदान में पीट रहा है। लेकिन हां, इसने पूरे क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी।"
बटलर ने आगे कहा,
"मुझे लगता है कि 14 साल के लड़के का चुना जाना ही खबर थी, है ना? वह नीलामी में था, सबसे युवा, और जिमी (जेम्स एंडरसन) सबसे उम्रदराज - उम्र का अंतर। उसने हमारे खिलाफ खेलने से पहले शायद दो या तीन मैच खेले थे, लेकिन जब उसने आईपीएल में अपनी पहली गेंद खेली और छक्का लगाया। मुझे लगता है कि हमारे खिलाफ खेलने से पहले उसने दो या तीन मैच खेले थे।"
IPL के सबसे युवा खिलाड़ी हैं वैभव
वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 19 अप्रैल 2025 को लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था। उन्हें आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी को 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था।
युवा बल्लेबाज ने अपने पहले ही मैच में 20 गेंदों में 34 रन की पारी खेलकर अपनी क्षमता का नजारा दुनिया के सामने पेश किया था फिर वह आईपीएल में शतक जमाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने। उन्होंने 14 साल और 32 दिन की उम्र में आईपीएल शतक जमाया था।
वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ केवल 35 गेंदों में शतक ठोककर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराया। वो आईपीएल इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक जमाने वाले बल्लेबाज बने जबकि सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बने थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।