India vs England Live Streaming: कब और कैसे देखें भारत-इंग्लैंड का लाइव टेस्ट मैच?
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG Test Series) के बीच टेस्ट क्रिकेट का रोमांच फिर से लौट रहा है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 का अगला चक्र आज यानी 17 जून से श्रीलंका और बांग्लादेश के मैच से शुरू होगा लेकिन भारत अपनी WTC यात्रा की शुरुआत 20 जून को इंग्लैंड के खिलाफ करेगा। टीम इंडिया की कप्तानी कप्तान शुभमन गिल के पास है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG Test Series) के बीच टेस्ट क्रिकेट का रोमांच फिर से लौट रहा है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 का अगला चक्र आज यानी 17 जून से श्रीलंका और बांग्लादेश के मैच से शुरू होगा, लेकिन भारत अपनी WTC यात्रा की शुरुआत 20 जून को इंग्लैंड के खिलाफ करेगा। मौजूदा समय में दोनों ही टीमें काफी मजबूत मानी जाती है और दोनों टीमें जब भी एक-दूसरे से टकराती है तो हर किसी की नजरें उनके मैच पर होती है।
इस बार टीम इंडिया नए कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में मैदान में उतरेगी, क्योंकि रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। वहीं, गिल का डिप्टी विकेटकीपर ऋषभ पंत को बनाया गया है। ऐसे में जानते हैं कब और कैसे भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।
India vs England Test: कब से होगी भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की शुरुआत?
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज 2025 की शुरुआत 20 जून, शुक्रवार को हेडिंग्ले, लीड्स (Headingley, Leeds) से होगी।
IND vs ENG Test: टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल
20 जून 2025 से 24 जून तक - भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच
2 जुलाई 2025 से 6 जुलाई तक- भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच
10 जुलाई 2025 से 14 जुलाई तक- भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच
23 जुलाई 2025 से 27 जुलाई तक- भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच
31 जुलाई 2025 से 4 अगस्त तक- भारत और इंग्लैंड चौथा टेस्ट मैच
यह भी पढ़ें: ENG vs IND: टीम इंडिया के नए युग की शुरुआत होगी खास, जानिए लाइव स्ट्रीमिंग से लेकर शेड्यूल तक, सब कुछ एक क्लिक में
कहां देखें IND vs ENG Test Series की लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग फैंस जियोहॉटस्टार पर देखेंगे, जबकि सीधा प्रसारण Sony Sports Network पर होगा।
कितने बजे से शुरू होगा मैच?
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 3:30 बजे शुरू होगा। यह शुभमन गिल की कप्तानी में भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शुरुआत होगी।
IND vs ENG Test Series: दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
भारत- शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरैल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव
इंग्लैंड- बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्से, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप (विकेटकीपर), जो रूट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जोश टंग, क्रिस वोक्स।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।