Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    IND vs ENG: ऋषभ पंत ने ड्यूक गेंद की आलोचना की, कहा- बार-बार खुद को उसके अनुसार...

    By Agency Edited By: Umesh Kumar
    Updated: Wed, 09 Jul 2025 09:06 PM (IST)

    तीसरे टेस्ट से पहले ऋषभ पंत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में उपयोग की जा रही ड्यूक गेंदें बहुत जल्दी अपना आकार खो रही हैं और यह खेल के लिए अच्छा नहीं है। भारत के कप्तान शुभमन गिल ने पहले ही इस मुद्दे पर चिंता जताई थी। ड्यूक बॉल की खूब आलोचना हो रही है।

    Hero Image
    पंत ने ड्यूक बॉल की आलोचना की। फाइल फोटो

     लंदन, रायटर। भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान ऋषभ पंत ने टेस्ट सीरीज में यूज की जा रही ड्यूक गेंद की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि गेंद बहुत जल्दी खराब हो जाती है, जो खेल के लिए अच्छा नहीं है। दूसरे टेस्ट मैच के बाद कप्तान शुभमन गिल ने भी ड्यूक गेंद की आलोचना की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीसरे टेस्ट से पहले ऋषभ पंत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में उपयोग की जा रही ड्यूक गेंदें बहुत जल्दी अपना आकार खो रही हैं और यह खेल के लिए अच्छा नहीं है। भारत के कप्तान शुभमन गिल ने पहले ही इस मुद्दे पर चिंता जताई थी।

    मुद्दा परेशान करने वाला

    पंत ने तीसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर बुधवार को कहा कि यह खिलाड़ियों के लिए निश्चित रूप से परेशान करने वाला है, क्योंकि हर गेंद अलग तरह से व्यवहार करती है। जब गेंद नरम हो जाती है तो वह ज्यादा कुछ नहीं करती, लेकिन जैसे ही नई गेंद आती है। वह काफी मूव करने लगती है।

    बार-बार ढालना पड़ता है

    पंत ने कहा कि एक बल्लेबाज के रूप में आपको बार-बार खुद को उसके अनुसार ढालना पड़ता है, लेकिन मुझे लगता है कि लंबे समय में यह क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं है। आगे उन्होंने कहा कि बुमराह के खिलाफ बल्लेबाजी करना मुश्किल जरूर है, लेकिन विकेट के पीछे उनकी गेंदबाजी को पकड़ना भी आसान नहीं है।

    कैचिंग करना ज्यादा मुश्किल

    उप-कप्तान ने कहा कि मुझे लगता है कि विकेटकीपर के लिए उनके पीछे कैचिंग करना बल्लेबाज की तुलना में ज्यादा मुश्किल है, खासकर इंग्लैंड में। पंत ने कहा कि यह उल्लेख करते हुए कि बुमराह आमतौर पर गेंद में देर से मूवमेंट निकालते हैं।

    यह भी पढे़ं- IND vs ENG: तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के कैंप में दीपक चाहर की हुई एंट्री, अभी तक टेस्ट में नहीं हुआ है डेब्यू

    यह भी पढे़ं- IND vs ENG: तीसरे टेस्ट में शुभमन गिल कर सकते हैं बड़े बदलाव, करुण नायर सहित इन 3 खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता?