Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के कैंप में दीपक चाहर की हुई एंट्री, अभी तक टेस्ट में नहीं हुआ है डेब्यू

    पांच मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाला टेस्ट मैच दोनों टीमों के लिए बेहद खास है। जीतने वाली टीम सीरीज में बढ़त हासिल कर लेगी। इसके लिए दोनों ही टीमें अपनी-अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में लगी हुई हैं। बुधवार को दोनों टीमों ने नेट सेशन में हिस्सा लिया।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Wed, 09 Jul 2025 08:20 PM (IST)
    Hero Image
    भारतीय टीम के नेट सेशन में दिखे दीपक चाहर। फोटो- स्क्रीन ग्रैब

     स्पोर्ट्स डेक्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में खेला जाएगा। इसके लिए दोनों टीमें अपनी-अपनी तैयारियों जुटी हुई हैं। बुधवार को भारतीय खेमे में एक नया खिलाड़ी देखने को मिला। इस खिलाड़ी को स्क्वाड में भी जगह नहीं मिली है लेकिन इसके बावजूद वह नेट सेशन के दौरान भारतीय बल्लेबाजों को गेंदबाजी करते हुए दिखाई दिया। इसका वीडियो वायरल हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांच मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाला टेस्ट मैच दोनों टीमों के लिए बेहद खास है। जीतने वाली टीम सीरीज में बढ़त हासिल कर लेगी। इसके लिए दोनों ही टीमें अपनी-अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में लगी हुई हैं। बुधवार को दोनों टीमों ने नेट सेशन में हिस्सा लिया। इस दौरान एक चौंकाने वाला नजारा देखने को मिला।

    टीम इंडिया के कैंप से जुड़े दीपक चाहर

    भारतीय टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज दीपक चाहर बल्लेबाजों को गेंदबाजी करते हुए दिखे। दीपक चाहर को देख सवाल उठने लगा कि अचानक दीपक यहां कैसे आ गए और सीधे नेट सेशन में हिस्सा भी ले लिया। लंदन गए दैनिक जागरण के स्पोर्ट्स एडिटर अभिषेक त्रिपाठी ने जब मामले की छानबीन की तो पता चला कि दीपक चाहर इंग्लैंड घूमने आए हैं।

    छुट्टियां मनाने पहुंचे हैं इंग्लैंड

    छुट्टियां माने के लिए दीपक चाहर लंदन में हैं। अपनी छुट्टियों के बीच वह लॉर्ड्स ग्राउंड पहुंचे और भारतीय टीम के साथ प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने तीसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय बल्लेबाजों को गेंदबाजी की। बल्लेबाजों को भी स्विंग के खिलाफ अपनी रणनीति बनाने के लिए मौका मिला। नेट सेशन के दौरान दीपक चाहर की गेंदबाजी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

    भारतीय टीम से चल रहे हैं बाहर

    बता दें कि दीपक चाहर ने टीम इंडिया के लिए आखिरी बार 20 फरवरी 2022 को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैच खेला था। चोट की वजह से वह तब से बाहर ही चल रहे हैं। हालांकि, इस साल की शुरुआत में वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए दिखाई दिए थे। दीपक चाहर भारत के लिए वनडे और टी20I मैच खेल चुके हैं लेकिन उन्हें टेस्ट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है।