Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: तीसरे टेस्ट में शुभमन गिल कर सकते हैं बड़े बदलाव, करुण नायर सहित इन 3 खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता?

    तीसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार है। 10 जुलाई से क्रिकेट के मक्का यानी लॉर्ड्स में यह मैच खेला जाए। इंग्लैंड ने पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। हालांकि भारत ने अभी तक खुलासा नहीं किया है। कप्तान गिल ने दूसरा टेस्ट मैच जीतने के बाद ही इसकी घोषणा कर दी थी कि बुमराह की प्लेइंग इलेवन में वापसी तय है।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Wed, 09 Jul 2025 07:20 PM (IST)
    Hero Image
    तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम कर सकती है बड़े बदलाव। फोटो- रायटर

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। लीड्स टेस्ट मैच गंवाने के बाद भारत ने एजबेस्टन में दमदार वापसी करते हुए 336 रन से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस मैच में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया। जीत दर्ज करने के बाद गिल ने कहा कि तीसरे टेस्ट मैच में उनकी वापसी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट मैच के एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है। इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया अपनी रणनीति तैयार करेगी। ऐसे में टीम इंडिया अपनी प्लेइंग इलेवन में कई बड़े बदलाव कर सकती है। माना जा रहा है कि पहले दो टेस्ट मैच में फेल होने वाले करुण नायर को बाहर बैठना पड़ सकता है।

    साई सुदर्शन की हो सकती है वापसी

    पहले टेस्ट मैच में चोटिल हुए साई सुदर्शन की भी वापसी तय मानी जा रही है। कुलदीप यादव को लेकर छिड़ा विवाद भी थम सकता है। उन्हें तीसरे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। हालांकि, अगर टीम बल्लेबाजी में गहराई चाहेगी तो वॉशिंगटन सुंदर प्लेइंग इलेवन में बने रह सकते हैं। वहीं, खराब गेंदबाजी के चलते आलोचना झेल रहे प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

    बुमराह की वापसी तय

    तेज गेंदबाजी आक्रामण में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप अपनी भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं। चौथे गेंदबाज के रूप में नितीश कुमार रेड्डी को प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती है। टीम में तीन बदलाव देखने को मिल सकते हैं। बल्लेबाजी में टीम ने अभी तक तो अच्छा काम किया है।

    तीसरे टेस्ट मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन-

    यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव/वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज

    यह भी पढे़ं- India vs England Playing XI: एक दिन पहले ही प्लेइंग इलेवन का हुआ एलान, जोफ्रा आर्चर की हुई वापसी