Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India vs England Playing XI: एक दिन पहले ही प्लेइंग इलेवन का हुआ एलान, जोफ्रा आर्चर की हुई वापसी

    तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। टीम में एक बदलाव किया गया है। टीम में जोफ्रा आर्चर की वापसी हुई है। इसकी संभावना भी पहले ही जताई गई थी। दूसरे टेस्ट मैच से ही आर्चर स्क्वाड में आ गए थे लेकिन वे लंबी चोट के बाद वापसी कर रहे हैं।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Wed, 09 Jul 2025 04:41 PM (IST)
    Hero Image
    इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन की घोषणा की। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड ने अपने नाम किया। दूसरे मैच में टीम इंडिया ने पलटवार करते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की। फिलहाल सीरीज बराबरी पर खड़ी है। तीसरा मुकाबला अहम होने वाला है। ऐसे एक दिन पहले ही इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। टीम में एक बदलाव किया गया है। टीम में जोफ्रा आर्चर की वापसी हुई है। इसकी संभावना भी पहले ही जताई गई थी। दूसरे टेस्ट मैच से ही आर्चर स्क्वाड में आ गए थे, लेकिन वे लंबी चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। इसलिए लंबे टूर्नामेंट और एहतियात के तौर पर प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया। अब वे वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

    भारत के ही खिलाफ खेला था अपना आखिरी टेस्ट मैच

    गौरतलब हो कि जोफ्रा आर्चर ने चोट से पहले अपना आखिरी मुकाबला भी भारत के ही खिलाफ खेला था। साल 2019 में टेस्ट डेब्यू करने वाले जोफ्रा आर्चर ने फरवरी 2021 में भारत के खिलाफ अहमदाबाद में टेस्ट मैच खेला था। यानी करीब साढ़े चार साल के लंबे समय के बाद जोफ्रा की टेस्ट में वापसी हो रही है। हालांकि, ऑर्चर को बीच-बीच में वनडे और टी20I खेलते हुए देखा गया था।

    भारत की प्लेइंग इलेवन में भी हो सकता है बदलाव

    भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन इस मैच के लिए क्या होगी, इस पर से पर्दा हटना अभी बाकी है। हालांकि, उम्मीद जताई जा रही है कि टीम में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। जसप्रीत बुमराह की प्लेइंग इलेवन में वापसी तय है। लॉर्ड्स की पिच पेसर्स के लिए मददगार होगी। ऐसे में भारत अर्शदीप सिंह को भी मौका दे सकती है। हालांकि, भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन टॉस के समय ही पता चलेगी।

    तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

    जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमि स्मिथ, क्रिस वोक्स, ब्राइडेन कार्से, जोफ्रा आर्चर, शोए​ब बशीर।

    यह भी पढे़ं- Yash Dayal का पलटवार, यौन शोषण से पीड़ित महिला पर लगाए लाखों रुपये और IPhone चुराने के आरोप