Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Yash Dayal का पलटवार, यौन शोषण से पीड़ित महिला पर लगाए लाखों रुपये और IPhone चुराने के आरोप

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 11:53 AM (IST)

    RCB के तेज गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal) मुश्किलों में हैं। गाजियाबाद की एक युवती ने उन पर यौन शोषण का आरोप लगाया है और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। यश ने अब पलटवार करते हुए उस महिला पर पैसे और आईफोन चोरी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने प्रयागराज पुलिस थाने में युवती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

    Hero Image
    Yash Dayal ने भी यौन शोषण से पीड़ित महिला पर लगाए आरोप

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Yash Dayal News: आरसीबी के स्टार पेसर यश दयाल का करियर अब विवादों में घिरने लगा हैं। उन पर गाजियाबाद की एक युवती ने यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं और पुलिस थाने में उनके खिलाफ केस भी दर्ज कराया हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवती का ये कहना है कि यश ने उनसे झूठे शादी के वादे किए और बाद में जब उन्हें सच्चाई का एहसास हुआ तो वह उनके खिलाफ मुकादमा दर्ज कराने गई।

    इस मामले पर एक नया मोड़ सामने आया है। पहली बार यश ने इस पर चुप्पी तोड़ी हैं और उन्होंने उल्टा पलटवार करते हुए उस महिला पर लाखों रुपये चुराने और आईफोन तक चोरी करने का आरोप लगाए हैं। यश ने प्रयागराज पुलिस थाने में उस युवती के खिलाफ FIR दर्ज कर ली हैं।

    Yash Dayal ने भी यौन शोषण से पीड़ित महिला पर लगाए आरोप

    दरअसल, 27 साल के तेज गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal) ने खुल्दाबाद पुलिस स्टेशन में गाजियाबाद की उस युवती के खिलाफ केस दर्ज कराया हैं। न्यूज चैनल एनडीटीवी के अनुसार, उन्होंने ये शिकायत की है कि उस युवती ने उनका आईफोन और लैपटॉप चुराए।

    प्रयागराज पुलिस को यश ने बताया कि वह 2021 में इंस्टाग्राम के जरिए उस महिला से जुड़े थे और तब से दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई थी, लेकिन उस महिला ने उनसे लाखों रुपयों का उधार लिया, ये बोलकर कि उनका इलाज होना है और उनके परिवार वालों को पैसों की जरूरत हैं और वह इन पैसों को जल्द ही वापस लौटा देंगी, लेकिन आज तक ऐसा नहीं हुआ है।

    यह भी पढ़ें: RCB के क्रिकेटर Yash Dayal यौन शोषण मामले में बुरी तरह फंसे, थाने में दर्ज हुआ केस; तेज गेंदबाज पर लगे गंभीर आरोप

    लाखों रुपये, Iphone और लैपटॉप चोरी करने का आरोप

    यश (Yash Dayal) ने दावा किया है कि वह लगातार उनसे शॉपिंग के लिए पैसे मांगती गई और उनके पास इसके पूरे सबूत हैं। दयाल ने यह भी कहा कि जब उन्हें पता चला कि महिला ने उनके खिलाफ गाजियाबाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, तो उन्होंने उसके खिलाफ कानूनी सहारा लेने का फैसला किया।

    तीन पेज की शिकायत में यश दयाल ने यह भी मांग की है कि महिला और उसके परिवार के दो सदस्यों समेत कई अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए।

    एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा,

    "महिला ने दयाल के खिलाफ रविवार को इंदिरापुरम पुलिस स्टेशन में बीएनएस धारा 69 (धोखेबाज तरीकों से यौन संबंध, जिसमें शादी का झूठा वादा भी शामिल है) के तहत एफआईआर दर्ज की थी।"

    यह भी पढ़ें: 'यश दयाल ने यौन शोषण ही नहीं, मुझे मारा-पीटा भी', युवती ने क्रिकेटर पर और क्या-क्या लगाए संगीन आरोप