Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    RCB के क्रिकेटर Yash Dayal यौन शोषण मामले में बुरी तरह फंसे, थाने में दर्ज हुआ केस; तेज गेंदबाज पर लगे गंभीर आरोप

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 09:46 AM (IST)

    गाजियाबाद की एक लड़की ने RCB के तेज गेंदबाज यश दयाल पर यौन शोषणमानसिक प्रताड़ना और शादी का झूठा वादा करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने दावा किया है कि वह पिछले पांच सालों से यश दयाल के साथ रिश्ते में थी इस दौरान यश ने उसे अपने परिवार से भी मिलवाया था। यश पर कई अन्य महिलाओं के साथ संबंध रखने का भी आरोप लगा है।

    Hero Image
    RCB क्रिकेटर Yash Dayal पर यौन शोषण का केस दर्ज

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Yash Dayal news: गाजियाबाद की एक महिला ने उत्तर प्रदेश और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के तेज गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal) पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं।

    यह कोई आम आरोप नहीं, बल्कि भावनाओं से जुड़े धोखे, मानसिक प्रताड़ना, यौन शोषण और शादी का झूठा वादा करने जैसे आरोप हैं, जिन पर अब कानून की नजर है। गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में एक युवती की शिकायत पर एफआईआर दर्ज भी कर ली गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RCB क्रिकेटर Yash Dayal पर यौन शोषण का केस दर्ज

    दरअसल, गाजियाबाद निवासी पीड़िता का दावा है कि वह पिछले पांच सालों से यश दयाल के साथ रिश्ते में थी।

    इन पांच सालों में वह न सिर्फ यश (Yash Dayal) पर, बल्कि उसके पूरे परिवार पर भरोसा कर बैठीं थी, क्योंकि यश ने उन्हें अपने परिवार से मिलवाया और घरवालों ने भी उन्हें ‘बहू’ की तरह स्वीकार किया। यह सब कुछ किसी सपने जैसा लग रहा था, लेकिन शायद यह सपना नहीं, बल्कि एक झूठा वादा था।

    FIR के अनुसार,

    “उस व्यक्ति ने भावनात्मक, मानसिक और शारीरिक रूप से मुझे प्रताड़ित किया। शादी का झूठा वादा कर मेरे साथ सालों तक रिश्ता निभाया और पति की तरह व्यवहार किया जिससे मेरा भरोसा और गहरा होता चला गया।”

    महिला को एहसास हुआ कि ये सब झूठे वादे थे, तब उसने विरोध किया और सच्चाई जानने की कोशिश की। तब उसे शारीरिक हिंसा और मानसिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ा।

    यह भी पढ़ें: 'यश दयाल ने यौन शोषण ही नहीं, मुझे मारा-पीटा भी', युवती ने क्रिकेटर पर और क्या-क्या लगाए संगीन आरोप

    यश पर कई महिलाओं के साथ संबंध के भी लगे आरोप

    पीड़िता ने यश पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि क्रिकेटर के कई अन्य महिलाओं के साथ भी संबंध रहे हैं। युवती का कहना है कि उसके पास यश के खिलाफ पर्याप्त डिजिटल साक्ष्य मौजूद हैं, जिनमें चैट्स, स्क्रीनशॉट्स और वीडियो कॉल्स की रिकॉर्डिंग शामिल हैं। पीड़िता का यह भी कहना है कि ये सबूत उसके आरोपों की पूरी तरह प्रमाणित कर सकते हैं और जांच में निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं।

    बता दें कि महिला ने 14 जून को महिला हेल्पलाइन नंबर 181 पर कॉल की थी, लेकिन उसका मामला स्थानीय थाने में आगे नहीं बढ़ पाया। इसके बाद उसने मजबूरी में मुख्यमंत्री कार्यालय से न्याय की गुहार लगाई।

    इस पूरे मामले में यश दयाल पर भारतीय न्याय संहिता (Bharatiya Nyaya Sanhita) की धारा 69 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। यह धारा झूठे वादों के आधार पर किए गए यौन शोषण और धोखे को अपराध की श्रेणी में रखती है। अगर आरोप साबित होते हैं, तो इसमें 10 साल तक की सजा का प्रावधान है।

    यह भी पढ़ें: RCB प्लेयर यश दयाल के खिलाफ इंदिरापुरम थाने में केस दर्ज, यौन शोषण का लगा है आरोप