Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: Jofra Archer ने किसी एथलीट की तरह की टेस्‍ट क्रिकेट में वापसी, सुंदर का लपका अविश्‍वसनीय कैच - Video

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 05:15 PM (IST)

    तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने चार साल बाद टेस्‍ट क्रिकेट में वापसी की और लॉर्ड्स में वॉशिंगटन सुंदर का विकेट लेकर अपनी उपयोगिता साबित की। आर्चर ने अपनी ही गेंद पर बाएं ओर डाइव लगाते हुए सुंदर का अविश्‍वसनीय कैच लपका। आर्चर ने सुंदर को खाता तक खोलने नहीं दिया और इंग्‍लैंड को ड्राइविंग सीट पर ला खड़ा किया। आर्चर के कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

    Hero Image
    जोफ्रा आर्चर ने वॉशिंगटन सुंदर का शानदार कैच लपका

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। इंग्‍लैंड की टेस्‍ट प्‍लेइंग 11 में चार साल के बाद तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की वापसी हुई। आर्चर ने किसी एथलीट की तरह राष्‍ट्रीय टीम में वापसी की और वॉशिंगटन सुंदर का लाजवाब कैच लपका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि भारतीय टीम लॉर्ड्स टेस्‍ट में 193 रन के लक्ष्‍य का पीछा कर रही है। आर्चर, स्‍टोक्‍स और ब्रायडन कार्स की तिकड़ी ने टीम इंडिया की मुसीबतें बढ़ाई और 81 रन पर छह विकेट गिरा दिए। इसके बाद जोफ्रा आर्चर ने भारतीय टीम के जख्‍मों पर नमक छिड़कने का काम किया।

    सुंदर का काम किया तमाम

    जोफ्रा आर्चर ने पारी के 25वें ओवर की चौथी गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर का अविश्‍वसनीय कैच पकड़ा। आर्चर ने 90.1 मील प्रति घंटे की रफ्तार से ऑफ स्‍टंप लाइन पर लेंथ बॉल डाली। सुंदर ने इस पर डिफेंस करने की कोशिश की, लेकिन गेंद का संपर्क जब उनके बल्‍ले से हुआ तो वो मुड़ गया। गेंद फिर हवा में चली गई।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG 3rd Test Live Cricket Score: हार की कगार पर पहुंची भारतीय टीम, सुंदर हुए कैच आउट

    जोफ्रा आर्चर ने अपने फॉलो थ्रू में एथलीट की तरह दौड़ लगाई और बाएं ओर डाइव लगाते हुए एक हाथ से कैच लपक लिया। आर्चर ने सुंदर को खाता तक नहीं खोलने दिया और भारतीय टीम 82 रन पर सात विकेट गंवाकर मुश्किल में फंस गई। जोफ्रा आर्चर के कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

    भारत की खराब शुरुआत

    बता दें कि भारतीय टीम ने सोमवार को अपनी पारी 58/4 के स्‍कोर से आगे बढ़ाई। केएल राहुल (39) और ऋषभ पंत (9) ने पांचवें विकेट के लिए 13 रन जोड़े। जोफ्रा आर्चर ने पारी के 21वें ओवर की पांचवीं गेंद पर ऋषभ पंत को क्‍लीन बोल्‍ड कर दिया। आर्चर ने ऑफ स्‍टंप लाइन पर इन स्विंग गेंद डाली, जिसका पंत के पास कोई जवाब नहीं था।

    इसके बाद बेन स्‍टोक्‍स ने 24वें ओवर की पांचवीं गेंद पर केएल राहुल को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया। स्‍टोक्‍स की गेंद बहुत ज्‍यादा इन स्विंग हुई, जिस पर राहुल के लिए बल्‍ला अड़ाना बेहद मुश्किल पेंच फंसा। भारत ने 82 रन के स्‍कोर पर सात विकेट खो दिए। रवींद्र जडेजा और नीतिश कुमार रेड्डी पर भारत को जीत दिलाने की बड़ी जिम्‍मेदारी आ गई।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: भारतीय टीम को लॉर्ड्स में भारी न पड़ जाए अपनी ये गलती, इंग्‍लैंड पलटवार को पूरी तरह तैयार!