IND vs ENG 3rd Test Highlights: जडेजा की जुझारू पारी नहीं आई काम, भारत को तीसरे टेस्ट में मिली हार
IND vs ENG 3rd Test Highlights: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian national cricket team) और इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England national cricket team) के बीच तीसरा टेस्ट लंदन के लॉर्ड्स मैदान में खेला गया। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 22 रन से हराया। इसके साथ ही मेजबान टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। India vs England Live Score: रोमांच, ड्रामा, जुनून, जोश, उमंग, एक्शन.... लॉर्ड्स में सब कुछ देखने को मिला, बस नहीं मिली तो भारत (Indian national cricket team) को जीत। आखिरी दिन हर गुजरती गेंद के साथ फैंस की सांसे थमा दे रही थी, वहीं जीत की उम्मीद भी उनके दिन के एक कोने में अपनी जगह बनाए हुए थी।
75वें ओवर में भारतीय फैंस की यह उम्मीद टूट गई। सिराज के विकेट के साथ ही भारतीय टीम दूसरी पारी में 170 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड (England national cricket team) ने 22 रन से इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है।
चौथे दिन स्टंप तक भारत का स्कोर 58/4 था। केएल राहुल 33 रन बनाकर नाबाद थे। 5वें दिन की शुरुआत में ऋषभ पंत को जोफ्रा आर्चर ने बोल्ड किया। पंत ने 9 रन बनाए। 39 के स्कोर पर केएल राहुल LBW आउट हुए। वॉशिंगटन सुंदर का खाता तक नहीं खुला। वहीं नीतीश रेड्डी ने 13 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह के बल्ले से 5 और मोहम्मद सिराज के बल्ले से 4 रन निकले। रवींद्र जडेजा 61 के स्कोर पर नाबाद रहे।
England vs India Live Score: सिराज हुए आउट
मोहम्मद सिराज के रूप में भारत का आखिरी विकेट गिरा। शोएब बशीर की गेंद को उन्होंने अच्छे से रोका। हालांकि, इसके बाद गेंद नीचे गिरी और लुड़कते हुए विकेट से जा टकराई। सिराज जब तक कुछ समझ पाते गेंद ने गिल्लयां बिखेर दी थीं। सिराज 4 रन बनाकर आउट हुए और भारत 22 रन से इस मुकाबले को हार गया। जडेजा 61 रन बनाकर नाबाद रहे।
England vs India Live Score: आखिरी सेशन का खेल शुरू
आखिरी सेशन का खेल शुरू हो गया है। भारत को जीत के लिए 30 रन बनाने हैं। रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज की आखिरी जोड़ी मैदान पर है।
England vs India Live Score: भारत को जीत के लिए चाहिए 30 रन
दूसरे सेशन का खेल भी अब समाप्त हो गया है। चाय काल तक भारत का स्कोर 163/9 है। आखिरी सेशन में भारत को जीत के लिए 30 रन चाहिए। रवींद्र जडेजा 56 और मोहम्मद सिराज 2 रन बनाकर नाबाद हैं।
IND vs ENG 3rd Test Live Updates: भारत का स्कोर 150 रन
रवींद्र जडेजा की बदौलत भारतीय टीम ने 150 का आंकड़ा छू लिया है। टीम को जीत के लिए अब 43 रनों की दरकार है। रवींद्र जडेजा और सिराज के रूप में आखिरी जोड़ी मैदान पर है।
IND vs ENG 3rd Test Live Updates: बुमराह हुए कैच आउट
अब तक जडेजा का साथ दे रहे जसप्रीत बुमराह 54 गेंद खेलने के बाद कैच आउट हो गए। उन्होंने हवाई फायर किया और कैच आउट हो गए। बुमराह ने 1 चौके की मदद से 5 रन बनाए। सैम कुक ने उनका कैच लिया।
IND vs ENG 3rd Test Live Updates: 60 ओवर का खेल समाप्त
60 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 145 रन है। रवींद्र जडेजा फिफ्टी की ओर बढ़ रहे हैं। जसप्रीत बुमराह भी उनका साथ दे रहे हैं। भारत को अभी भी जीत के लिए 48 रन चाहिए।
IND vs ENG 3rd Test Live Updates: 100 गेंद खेल चुके जडेजा
भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 100 से ज्यादा गेंद खेल चुके हैं। उन्होंने 105 गेंदों में 38 रन बना दिए हैं। ड्रिंक्स तक भारत का स्कोर 137 रन है। भारत को जीत के लिए 56 रनों की दरकार है।
IND vs ENG 3rd Test Live Updates: दूसरे सेशन का खेल शुरू
लंच से बाद दूसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है। रवींद्र जडेजा का साथ देने के लिए जसप्रीत बुमराह मैदान पर आए हैं। भारत को अगले 2 सेशन में 81 रन बनाने हैं। वहीं इंग्लैंड को 2 विकेट की दरकार है।
IND vs ENG 3rd Test Live Updates: लंच का एलान
लंच से ठीक पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा। क्रिस वोक्स ने नीतीश कुमार रेड्डी को अपने जाल में फंसाया। लंच तक भारत का स्कोर 112/8 है। भारत को अभी भी जीत के लिए 81 रन चाहिए।
IND vs ENG 3rd Test Live Cricket Score: वोक्स ने नीतिश का किया शिकार
क्रिस वोक्स ने भारतीय टीम को तगड़ा झटका दे दिया है। वोक्स ने पारी के 40वें ओवर की तीसरी गेंद पर नीतिश कुमार रेड्डी (13) को विकेटकीपर जैमी स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया। रेड्डी ने 53 गेंदों में एक चौके की मदद से 13 रन बनाए। इसी के साथ जडेजा और रेड्डी के बीच 30 रन की साझेदारी टूट गई।
IND vs ENG 3rd Test Live Updates: जडेजा-रेड्डी ने संभाली पारी
आखिरी दिन 3 विकेट जल्दी गिरने के बाद अब रवींद्र जडेजा और नीतीश कुमार रेड्डी ने पारी को संभाल लिया है। दोनों के बीच 25 से ज्यादा रन की छोटी सी पार्टनरशिप हुई है। भारत को इस जोड़ी से खासी उम्मीद है।
IND vs ENG 3rd Test Live Updates: सुंदर ने भी गंवाया विकेट
भारतीय टीम का 7वां विकेट गिर गया है। वॉशिंगटन सुंदर को जोफ्रा आर्चर ने कॉट एंड बोल्ड आउट किया। सुंदर का खाता तक नहीं खुला। अब मैदान पर रवींद्र जडेजा और नीतीश कुमार रेड्डी हैं।
IND vs ENG 3rd Test Live Updates: राहुल भी लौटे पवेलियन
भारतीय टीम का छठा विकेट गिर गया है। कप्तान बेन स्टोक्स ने केएल राहुल को LBW आउट किया। राहुल ने 58 गेंदों का सामना किया और 39 रन बनाए। अब रवींद्र जडेजा का साथ देने के लिए वॉशिंगटन सुंदर मैदान पर आए हैं।
IND vs ENG 3rd Test Live Updates: भारत को लगा 5वां झटका
भारतीय टीम अब मुश्किल में फंसती नजर आ रही है। 5वें दिन 135 रन चेज करने उतरी भारतीय टीम को जोफ्रा आर्चर ने झटका। 4 साल बाद वापसी करने वाले इस गेंदबाज ने ऋषभ पंत को बोल्ड किया। पंत ने 12 गेंदों पर 9 रन की पारी खेली ।
India vs England Live Score: आखिरी दिन का खेल शुरू
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के आखिरी दिन का खेला शुरू हो गया है। केएल राहुल का साथ देने के लिए ऋषभ पंत मैदान पर आए हैं। भारत को जीत के लिए 135 रनों की दरकार है।
IND vs ENG 3rd Test Live Cricket Score: ब्रायडन कार्स ने क्या कहा
ब्रायडन कार्स ने मीडिया से बातचीत में कहा, कल का दिन शानदार था। ग्राउंड का माहौल बेहतरीन था। काफी शोर था। आज भी काफी उत्साहजनक क्रिकेट की उम्मीद है। लॉर्ड्स में फुल-हाउस रहेगा। टीम में काफी ऊर्जा का माहौल है।
IND vs ENG Lords Test Live: मोहम्मद सिराज पर लगा जुर्माना
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर आईसीसी ने तगड़ा जुर्माना लगाया है। सिराज ने बेन डकेट का विकेट लेने के बाद जोरदार जश्न मनाया, जो नियमों के तहत नहीं था। आईसीसी ने सिराज को दोषी पाते हुए तेज गेंदबाज पर जुर्माना लगाया।
यह भी पढ़ें: Mohammed Siraj ने Ben Duckett से उलझते हुए कर डाली शर्मनाक हरकत, ICC ने भारतीय पेसर पर ठोका मोटा जुर्माना
IND vs ENG 3rd Test Live Cricket Score: कौन मारेगा बाजी?
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। लॉर्ड्स टेस्ट बेहद रोमांचक स्थिति में है। दोनों ही टीमों के पास जीतने का बराबरी से मौका है। भारतीय टीम को जीत के लिए 135 रन की दरकार है जबकि इंग्लैंड को 6 विकेट चटकाने हैं। जो भी टीम आज विजेता बनेगी, वो सीरीज में 2-1 की बढ़त बना लेगी।
IND vs ENG 3rd Test Live Cricket Score: सुंदर की एकदम सुंदर वाणी
𝗕𝗼𝗪𝗹𝗲𝗱 (𝘁𝗵)𝗲𝗺, 𝗳𝘁. 𝗪𝗮𝘀𝗵𝗶𝗻𝗴𝘁𝗼𝗻 𝗦𝘂𝗻𝗱𝗮𝗿#TeamIndia | #ENGvIND | @Sundarwashi5
— BCCI (@BCCI) July 14, 2025
Watch 🔽
India vs England Live Score: लंच तक साफ हो सकती है तस्वीर
भारतीय टीम को जीत के लिए ज्यादा रनों की दरकार नहीं है। ऐसे में पहले सेशन में तस्वीर काफी हद तक साफ हो सकती है। टीम अगर पहले सेशन में 70-80 रन बना लेती है तो फैसला भारत के पक्ष में जा सकता है। भारतीय टीम को कोशिश करनी होगी कि वह अब कोई विकेट न गंवाए। यहां से केएल राहुल और ऋषभ पंत एक पार्टनरशिप की ओर देखें।
IND vs ENG 3rd Test Live Cricket Score: 4 विकेट खो चुकी भारतीय टीम
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। यहां से फैसला किसी भी टीम के पक्ष में जा सकता है। भारतीय टीम को अभी जीत के लिए 135 रनों की दरकार है। भारतीय टीम अपने 4 विकेट खो चुकी है।
IND vs ENG 3rd Test Live Updates: लाइव ब्लॉग
दैनिक जागरण के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट का आज आखिरी दिन है। आखिरी दिन का खेल भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा।