Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mohammed Siraj ने Ben Duckett से उलझते हुए कर डाली शर्मनाक हरकत, ICC ने भारतीय पेसर पर ठोका मोटा जुर्माना

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 01:42 PM (IST)

    भारतीय टीम के तेज गेंदबाज Mohammed Siraj को बेन डकेट से उलझने की सजा मिली है। लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन सिराज और बेन डकेट के बीच नोकझोंक देखने को मिली थी। सिराज ने डकेट को आउट कर आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया था। इस दौरान दोनों के कंधे भी टकरा गए थे। अब सिराज को सजा मिली है। उनकी मैच फीस की 15 फीसदी की कटौती की गई है।

    Hero Image
    Mohammed Siraj को इस हरकत के लिए मिली सजा

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj Fine) पर आईसीसी (ICC) ने आचार संहिता के उल्लंघन के लिए जुर्माना लगाया है। आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन में पाए जाने के बाद 31 साल के सिराज पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 (India vs England Test 2025) के तीसरे टेस्ट के चौथे दिन बेन डकेट (Ben Duckett) से उलझते हुए सिराज ने एक शर्मनाक हरकत की थी, जिसके लिए उन्हें आईसीसी से अब दंड मिला है।

    Mohammed Siraj को Ben Duckett से उलझने की मिली सजा

    दरअसल, भारत और इंग्लैंड (IND Vs ENG 3rd Test 2025) के बीच खेल जा रहे लॉर्ड्स टेस्ट मैच के चौथे दिन (13 जुलाई) को मैदान पर गहमागहमी देखने को मिली।

    चौथे दिन जब भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj Ben Duckett) ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट को आउट किया, तो उन्हें आक्रामक अंदाज से जश्न मनाते हुए देखा गया। सिराज ने इंग्लिश बल्लेबाज को आंखें दिखाई और  इस दौरान वो बल्लेबाज के बेहद करीब थे, इसके कारण दोनों के कंधे भी टकराए।

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG: मोहम्मद सिराज की एक गेंद ने कर दिया बेन स्टोक्स का बुरा हाल, पिच पर ही लेट गए अंग्रेजों के कप्तान

    यह वाकया इंग्लैंड की पारी के छठे ओवर का रहा, जब सिराज भारत की ओर से गेंदबाजी कर रहे थे। इस ओवर की आखिरी गेंद पर बेन डकेट ने रैम्प शॉट खेलने की कोशिश की, जिसे पहले ही सिराज समझ चुके थे। सिराज ने थोड़ी शॉर्ट गेंद डाली, जिस पर डकेट जसप्रीत बुमराह को कैच थमा बैठे।

    सिराज की 15 फीसदी मैच फीस काटी

    बेन डकेट (Ben Duckett Wicket Celebration) को आउट करने के बाद सिराज ने जिस तरह से जश्न मनाया, उसकी वजह से अब उन्हें आईसीसी से सजा मिल गई है। बेन डकेट से पंगा लेने के बाद सिराज की 15 फीसदी मैच फीस काटी जाएगी। इसके अलावा उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाई भी की गई।

    सिराज को प्लेयर्स एंड प्लेयर्स सपोर्ट स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 का उल्लंघन करते हुए पाया गया। जो किसी इंटरनेशनल बल्लेबाज के आउट होने पर अपमानजनक भाषा, एक्शन या जेस्चर का इस्तेमाल करने या बैटर की आक्रामक प्रतिक्रिया को भड़काने से जुड़ा है।

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG: डकेट का एनकाउंटर करने के बाद दहाड़े DSP सिराज, लॉर्ड्स की ढलान पर चढ़कर खेल रही टीम इंडिया

    सिराज के खाते में एक डिमेरिट अंक भी जुड़ा

    सिराज (Mohammed Siraj News) पर जुर्माने के अलावा, उनके खाते में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया है। ये उनका 24 महीने में दूसरा अपराध रहा, जिससे उनके पास अब दो डिमेरिट अंक हो गए।

    बता दें कि जब कोई खिलाड़ी 24 महीने की अवधि के भीतर चार या उससे ज्यादा अंकों तक पहुंचता है, तो उन्हें निलंबन अंकों में बदल दिया जाता है और खिलाड़ी पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है।