Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: डकेट का एनकाउंटर करने के बाद दहाड़े DSP सिराज, लॉर्ड्स की ढलान पर चढ़कर खेल रही टीम इंडिया

    भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्‍लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्‍ट के चौथे दिन की शुरुआत भारत ने विकेट के साथ की। डीएसपी मोहम्‍मद सिराज ने इंग्‍लैंड को दूसरी पारी में पहला झटका दिया। उन्‍होंने सलामी बल्‍लेबाज बेन डकेट को अपने जाल में फंसाया। जसप्रीत बुमराह ने ही डकेट का कैच लिया। डकेट ने 12 रन की पारी खेली।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sun, 13 Jul 2025 04:46 PM (IST)
    Hero Image
    मोहम्‍मद सिराज का रौद्र रूप देखने का मिला।

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तीसरे टेस्‍ट के चौथे दिन की शुरुआत भारत ने विकेट के साथ की। डीएसपी मोहम्‍मद सिराज ने इंग्‍लैंड को दूसरी पारी में पहला झटका दिया। उन्‍होंने सलामी बल्‍लेबाज बेन डकेट का एकाउंटर किया। इस संयुक्‍त ऑपरेशन में जसप्रीत बुमराह भी सिराज के साथी बने। बुमराह ने डकेट का कैच लपका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुमराह ने लपका कैच

    छठे ओवर की 5वीं गेंद पर सिराज ने डकेट का विकेट चटकाया। ऑफ स्टंप के बाहर 140 किमी प्रति घंटे की बैक-ऑफ-लेंथ गेंद को डकेट ने पुल करने की कोशिश की और उन्‍हें पर्याप्‍त जगह नहीं मिली। डकेट ने गेंद को अंदर की तरफ खींचकर मिड-ऑन पर फील्डर के हाथों में दे मारा। बुमराह ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की। डकेट ने 1 चौके की बदौलत 12 गेंदों पर 12 रन की पारी खेली।

    सिराज का जश्‍न देखने वाला

    इसके बाद बीच मैदान में सिराज की दहाड़ देखने को मिली। भारतीय तेज गेंदबाज ने बेहद ही आक्रामक तरीके से इस विकेट का जश्‍न मनाया। वहीं बेन डकेट खामोशी से पवेलियन की ओर लौट गए। इस जश्‍न को देखकर लग ही नहीं रहा था कि यह टीम नई है। शुभमन गिल की कप्‍तानी वाली युवा टीम इंग्‍लैं को मैदान पर मुंह तोड़ जवाब दे रही है। तीसरे दिन के अंत में भी मैदान पर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने का मिला था।

    भारत ने दिया मुंह तोड़ जवाब

    इंग्‍लैंड टीम को तीसरे दिन के अंत में दूसरी पारी में 2 ओवर बल्‍लेबाजी करनी थी। इस दौरान इंग्‍लैंड की सलामी जोड़ी मैदान पर टाइम खराब कर रही थी। जैक क्रॉली पहले तो बुमराह की गेंद पर विकेट से हट गए। अगली गेंद उनके हाथ पर लगी तो उन्‍होंने मैदान पर तुरंत फिजियो को बुला लिया गया। फिर क्‍या था पूरी भारतीय टीम मिलकर ताली बजाने लगी। कप्‍तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज का मजाक उड़ाने के लिए सब्स्टीट्यूट का इशारा किया।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: 'ये तो कोहली का चेला है', शुभमन गिल का गुस्सा देख विराट की आई याद, फैंस ने शेयर कर दी तस्वीरें

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG 3rd Test: चौथे दिन बढ़ी भारतीय टीम की टेंशन, इंग्लिश प्‍लेयर की इंजरी पर आया अपडेट