Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: भारतीय टीम को लॉर्ड्स में भारी न पड़ जाए अपनी ये गलती, इंग्‍लैंड पलटवार को पूरी तरह तैयार!

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 12:04 PM (IST)

    भारत और इंग्‍लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्‍ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। दोनों ही टीमों के पास तीसरे टेस्‍ट के चौथे दिन जीतने का शानदार मौका है। भारतीय टीम को जीत के लिए 193 रन का लक्ष्‍य मिला लेकिन दिन का खेल समाप्‍त होने तक गिल ब्रिगेड ने चार विकेट गंवा दिए। जो भी इस मुकाबले की विजेता बनेगी वो सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर लेगी।

    Hero Image
    केएल राहुल और इंग्‍लैंड के खिलाड़ी अंपायर के फैसले का इंतजार करते हुए

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत और इंग्‍लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्‍ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। भारतीय टीम को आखिरी दिन जीत के लिए 135 रन की दरकार है जबकि इंग्‍लैंड को 6 विकेट की जरुरत है। दोनों में से जो भी विजेता बनेगा, वो सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर लेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय टीम ने लॉर्ड्स टेस्‍ट में शुरू से ही गजब का प्रदर्शन किया और वो सीरीज में बढ़त हासिल करने की मजबूत दावेदार नजर आ रही थी, लेकिन स्‍टंप्‍स से पहले उससे बड़ी चूक हो गई। भारतीय टीम को कहीं अपनी इस गलती का खामियाजा न भुगतना पड़ जाए।

    भारत की खराब शुरुआत

    भारतीय टीम लॉर्ड्स टेस्‍ट में 193 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी। जोफ्रा आर्चर ने भारत की शुरुआत बिगाड़ते हुए यशस्‍वी जायसवाल को पवेलियन भेजा। जायसवाल बेहद खराब शॉट खेलकर आउट हुए। उन्‍होंने ऑफ साइड के बाहर आई बाउंसर पर पुल शॉट खेलना चाहा, जो हवा में गई और विकेटकीपर स्मिथ ने आसान कैच लपका।

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG 3rd Test: टीम इंडिया का आज लॉर्ड्स में 'महाटेस्ट', राहुल-रिषभ पर टिकी सारी उम्मीदें

    इसके बाद केएल राहुल (33*) ने करुण नायर (14) के साथ दूसरे विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी की। यह पार्टनरशिप मजबूत होती नजर आ ही रही थी कि ब्रायडन कार्स की गेंद पर नायर एलबीडब्‍ल्‍यू आउट हो गए। नायर ने ऑफ स्‍टंप लाइन पर आई गेंद को छोड़ना चाहा, लेकिन गेंद हल्‍की सी स्विंग होकर उनके पिछले पैड पर जाकर लगी। अंपायर को फैसला सुनाने में देरी नहीं लगी।

    क्‍या गलती की

    भारतीय टीम से तीसरे दिन स्‍टंप्‍स के पहले यह गलती हो गई कि उसने 17 रन के भीतर तीन विकेट गंवा दिए। मेहमान टीम एक समय 41 रन पर एक विकेट गंवाकर सुखद स्थिति में थी, लेकिन इसके बाद करुण नायर, कप्‍तान शुभमन गिल और नाइट वॉचमैन अकाशदीप जल्‍दी-जल्‍दी पवेलियन लौट गए।

    ब्रायडन कार्स ने करुण नायर (14) और शुभमन गिल (6) का शिकार किया जबकि बेन स्‍टोक्‍स ने अकाशदीप (1) को क्‍लीन बोल्‍ड करके इंग्‍लैंड की मैच में वापसी कराई। भारतीय टीम अगर सोमवार को अपनी गलती सुधार लेती है तो वो ऐतिहासिक जीत दर्ज करके सीरीज में बढ़त हासिल कर लेगी। अगर टीम इंडिया ऐसा करने में नाकाम रही तो उसे लेने के देने पड़ जाएंगे।

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG: रोमांचक मोड़ पर लॉर्ड्स टेस्ट, किसी के भी हिस्से आ सकती है जीत, गेंदबाजों ने दिखाया दम