Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: रोमांचक मोड़ पर लॉर्ड्स टेस्ट, किसी के भी हिस्से आ सकती है जीत, गेंदबाजों ने दिखाया दम

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 11:13 PM (IST)

    टेस्ट क्रिकेट जिस उतार-चढ़ाव के लिए जाना जाता है वो पूरा का पूरा इस समय लॉर्ड्स में देखने को मिला रहा है जहां भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा चौथा टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। मैच के पांचवें दिन नतीजा किसी भी तरफ जा सकता है।

    Hero Image
    रोमांचक मैच पर पहुंचा भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा तीसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड पर पहुंच गया है। टीम इंडिया ने वॉशिंगटन सुंदर के चार विकेटों के दम पर इंग्लैंड को दूसरी पारी में 192 रनों पर ढेर कर दिया। चौथे दिन रविवार का खेल खत्म होने तक भारत ने भी अपने चार विकेट खो दिए हैं। पांचवें दिन ये मैच किसी भी टीम के पक्ष में जा सकता है। टीम इंडिया ने दिन का अंत चार विकेट के नुकसान पर 58 रनों के साथ किया। वह जीत से 135 रन दूर है और इंग्लैंड को जीत के लिए छह विकेट चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंग्लैंड ने इस मैच की पहली पारी खेलते हुए 387 रन बनाए थे। काफी कोशिश के बाद भी वह भारत को अपने से कम स्कोर से पहले नहीं रोक पाया। वहीं भारत भी इंग्लैंड के स्कोर के पार नहीं जा सका। टीम इंडिया भी पहली पारी में 387 रनों पर ढेर हो गई। ऐसे में दोनों टीमों के पास कोई बढ़त नहीं थी। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में जो स्कोर बनाया वही भारत का टारगेट भी बना जिसे हासिल करने के करीब भारत खड़ा है।

    सिराज का कहर

    इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत दो रनों पर बिना किसी नुकसान के की। मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड को शुरुआती झटके दिए। दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने पहले बेन डकेट को जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच कराया। फिर ओली पोप को रिव्यू के दम पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। जैक क्रॉली को नीतीश कुमार रेड्डी ने पवेलियन की राह दिखाई तो वहीं आकाशदीप ने हैरी ब्रूक की पारी का अंत किया। 87 रनों पर ही इंग्लैंड ने अपने चार बड़े विकेट खो दिए थे। ऐसे में कप्तान बेन स्टोक्स और पहली पारी में शतक जमाने वाले जो रूट मैदान पर थे।

    सुंदर ने फिरकी में फंसाया

    स्टोक्स और रूट ने मुश्किलों का सामना कर विकेट पर पैर जमाए। दोनों की कोशिश थी की वह टीम को बड़ा स्कोर दें और इसमें वह आगे बढ़ रहे थे। तभी भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने वॉशिंगटन सुंदर को गेंद दी और यहां से सारी बाजी पलट गई। एक समय इंग्लैंड का 250 तक जाना आसान दिख रहा था, लेकिन वह 200 के पहले ही ढेर हो गई। इसकी शुरुआत सुंदर ने रूट को बोल्ड करके की। रूट ने 96 गेंदों पर एक चौके की मदद से 40 रन बनाए। सुंदर ने फिर जेमी स्मिथ को बोल्ड कर इंग्लैंड को एक और बड़ा झटका दिया।

    इस बीच ब्रायडन कार्स को बुमराह ने अपनी यॉर्कर पर बोल्ड कर अपना खाता खोला। फिर सुंदर ने स्टोक्स को भी बोल्ड कर दिया। स्टोक्स ने 96 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 33 रन बनाए। बुमराह ने फिर क्रिस वोक्स को आउट कर इंग्लैंड का नौंवा विकेट गिर दिया। सुंदर ने शोएब बशीर को आउट कर इंग्लैंड की पारी का अंत कर दिया।

    यशस्वी हुए फेल

    भारत को जीत के लिए 193 रन चाहिए थे। टीम को अच्छी शुरुआत की जरूरत थी। पहली पारी में यशस्वी जायसवाल को अपना शिकार करने वाले जोफ्रा आर्चर ने इस पारी में भी उन्हें अपना शिकार बनाया। बाएं हाथ का ये भारतीय बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सका। इसके बाद करुण नायर को ब्रायडन कार्स ने अपना शिकार बनाया। वह 14 रन ही बना सके। कप्तान शुभमन गिल भी कार्स का शिकार बने। उनके बल्ले से छह रन निकले। दिन के आखिरी ओवर में स्टोक्स ने नाइट वॉचमैन आकाशदीप को आउट कर भारत को चौथा झटका दिया।