Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ind vs Eng 3rd ODI: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड का जीत पाना नामुमकिन! आंकड़े खुद दे रहे गवाही

    Updated: Tue, 11 Feb 2025 09:28 AM (IST)

    Ind vs Eng head to head record इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भारत ने रोहित शर्मा के शतक के 4 विकेट से जीत हासिल की थी। इसके साथ ही टीम इंडिया ने 2-0 से सीरीज पर कब्जा कर लिया। अब इंग्लैंड की नजरें तीसरे मैच में जीत हासिल कर अपनी लाज बचाने पर होगी। वहीं रोहित ब्रिगेड की निगाहें इंग्लैंड का सीरीज में सूपड़ा साफ करने पर होगी।

    Hero Image
    भारत और इंग्लैंड के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हेड-टू-हेड रिकॉर्ड (Ind vs Eng Head to Head Records)

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IND Vs ENG Head to Head Records 3rd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पहले ही सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब इंग्लैंड की नजरें तीसरे मैच में जीत हासिल कर अपनी लाज बचाने पर होगी। वहीं, रोहित ब्रिगेड की निगाहें इंग्लैंड का सीरीज में सूपड़ा साफ करने पर होगी।

    दूसरे वनडे मैच में भारत ने रोहित शर्मा के शतक के दम पर इंग्लैंड को 4 विकेट से पटखनी दी थी। अब तीसरे वनडे मैच से पहले आइए जानते हैं अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-इंग्लैंड के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड के बारे में।

    भारत और इंग्लैंड के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हेड-टू-हेड रिकॉर्ड (Ind vs Eng Head to Head Records)

    12 फरवरी को भारतीय टीम का सामना इंग्लैंड के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों टीमें इस वेन्यू पर एक बार आपस में टकराई। साल 1981 में दोनों टीमों के बीच एक बार भिड़ंत हुई थी, जिसमें इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीत हासिल की थी।

    नरेंद्र मोदी स्टेडियम की बात करें तो भारतीय टीम ने इस मैदान पर 20 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से उन्होंने 11 मैचों में जीत और 9 मैचों में हार का सामना किया है, जबकि इस मैदान पर इंग्लैंड की टीम ने 4 मैच खेले है, जिसमें से केवल एक मैच में उसे जीत मिली है, जबकि तीन मैचों में हार झेली है।

    यह भी पढ़ें: IND Vs ENG: Rohit Sharma के निशाने पर Sachin Tendulkar का वर्ल्ड रिकॉर्ड, अहमदाबाद में लिखा जाएगा नया इतिहास

    आखिरी बार नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कब खेला था भारत ने मैच? (Narendra Modi Stadium Last ODI Match)

    नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आखिरी बार वनडे मैच आईसीसी विश्व कप 2023 का फाइनल मैच खेला गया था, जब भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ था। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 240 रन बनाए।

    विराट के बल्ले से 54 रन और केएल राहुल ने 66 रन की पारी खेली थी, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट, जबकि पैट कमिंस और जोश हेजलवुड ने 2-2 विकेट लिए थे। इसके जवाब में ट्रेविस हेड के बल्ले से 137 रन की पारी निकली थी। मार्नस लाबुशेन ने 58 रन बनाए थे। इस मैच में कंगारू टीम ने टीम इंडिया को 6 विकेट से रौंदा था।

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG 3rd ODI: शुभमन गिल करेंगे कप्तानी, ऋषभ पंत और अर्शदीप की होगी वापसी! जानिए कैसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11

    Narendra Modi Stadium ODI Stats

    • सबसे हाईएस्ट टोटल- 365/2 ( साउथ अफ्रीका Vs भारत)- 2010
    • सबसे कम टोटल- 85 (जिम्बाब्वे Vs वेस्टइंडीज)- 2006
    • सबसे बड़ी जीत-144 रन के अंतर से (श्रीलंका Vs जिम्बाब्वे)- 2006
    • सबसे ज्यादा रन- 354 रन (रोहित शर्मा)
    • सबसे ज्यादा शतक- क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) - 2 शतक
    • सबस ज्यादा विकेट- कपिल देव (भारत)- 10 विकेट