Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND Vs ENG: Rohit Sharma के निशाने पर Sachin Tendulkar का वर्ल्ड रिकॉर्ड, अहमदाबाद में लिखा जाएगा नया इतिहास

    Updated: Tue, 11 Feb 2025 06:30 AM (IST)

    Rohit Sharma eye on World Record भारत-इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतकीय पारी खेलकर अपनी फॉर्म में वापसी की और भारत को 4 विकेट से मैच जिताया। अब तीसरे वनडे मैच में हिटमैन पर हर किसी की नजरें होगी क्योंकि उनके पास मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का गोल्डन चांस हैं।

    Hero Image
    IND Vs ENG 3rd ODI: रोहित के निशाने पर सचिन का महारिकॉर्ड

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Rohit Sharma eye on Sachin Tendulkar Record: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। फिलहाल रोहित ब्रिगेड सीरीज में 2-0 से सीरीज पर कब्जा जमा चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आखिरी मैच में जीत हासिल कर टीम इंडिया की नजरें सीरीज में इंग्लैंड का सूपड़ा साफ करने पर होगी। दूसरे वनडे मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतकीय पारी खेलकर अपनी फॉर्म में वापसी की और भारत को 4 विकेट से मैच जिताया।

    अब तीसरे वनडे मैच में हिटमैन पर हर किसी की नजरें होगी, क्योंकि उनके पास मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का गोल्डन चांस हैं।

    IND Vs ENG 3rd ODI: रोहित के निशाने पर सचिन का महारिकॉर्ड

    दरअसल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma near to 11000 ODI Runs) ने वनडे में अब तक कुल 267 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 10987 रन बना लिए हैं। वह 11000 रन पूरे कर से महज 13 रन दूर हैं। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में हिटमैन के पास गोल्डन चांस है कि वह अपने वनडे में 11 हजार रन पूरे कर लें।

    इस दौरान वह मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के 23 साल पुराने रिकॉर्ड को धवस्त कर सकते हैं। वनडे में सबसे तेज 11 हजार रन बनाने के मामले में विराट कोहली टॉप पर हैं, जिन्होंने साल 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ 230वें मैच में ये कारनामा किया था।

    यह भी पढ़ें: Rohit Sharma Net Worth: आई लव रुपया..., रोहित के अकाउंट में करोड़ों रुपये, महल जैसा है घर; नेटवर्थ उड़ा देगी होश

    दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर का नाम हैं, जिन्होंने 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना 284वां मैच खेलते हुए 11000 वनडे रन पूरे किए थे। अब रोहित के पास मौका हैं कि वह अपने 268वें वनडे मैच खेलते हुए 11000 वनडे रन पूरे करें।

    सबसे तेज 11 हजार वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज (Fastest to 11000 runs in ODI)

    • विराट कोहली Vs पाकिस्तान- 230वें मैच
    • सचिन तेंदुलकर Vs इंग्लैंड- 284वें मैच
    • रिकी पोंटिंग Vs भारत- 295वें मैच
    • सौरव गांगुली Vs इंग्लैंड- 298वें मैच
    • जैक्स कैलिस Vs पाकिस्तान- 307वें मैच

    इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा ने वनडे में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले दूसरे बैटर बने। 258वें इनिंग में रोहित 338 छक्के लगा चुके हैं। पहले नंबर पर पाकिस्तान के शहीद अफरीदी हैं, जिन्होंने 369 इनिंग में 351 छक्के लगाए हैं।