IND vs ENG 2nd Test Weather Report: एजबेस्टन में मौसम हो सकता बेईमान, पढ़िए पांचों दिन की वेदर रिपोर्ट
IND vs ENG 2nd Test Weather भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट एजबेस्टन बर्मिंघम में खेला जाएगा। पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को हराया था। अब भारत की नजरें वापसी पर हैं। मौसम रिपोर्ट के अनुसार शुरुआती तीन दिन बारिश की संभावना कम है लेकिन आखिरी दो दिनों में बरसात हो सकती है। पांचवें दिन बादल छाए रहेंगे जिससे गेंदबाजों को मदद मिल सकती है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IND vs ENG 2nd Test Edgbaston Weather: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट का मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाना है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पहले टेस्ट मैच में लीड्स में टीम इंडिया को 5 विकेट से मात दी थी और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की थी।
अब दूसरे टेस्ट मैच में भारत की नजरें जोरदार वापसी पर होगी। दूसरे टेस्ट मैच से पहले आइए जानते हैं एजबेस्टन के अगले पांचों दिनों की वेदर रिपोर्ट।
IND vs ENG: कैसा रहेगा एजबेस्टन के पांचों दिन का मौसम?
दरअसल, लीड्स टेस्ट में भारतीय टीम ने दोनों पारियों को मिलाकर 800 रन बनाए, लेकिन इसके बावजूद टीम की खराब फील्डिंग और निचले कम्र के बल्लेबाजों के जल्दी विकेट गिरने की वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड ने पांचवें दिन 371 का रन चेज आसानी से कर लिया।
अब दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई को खेला जाना है। एजबेस्टन में खेले जाने वाले इस मैच में बारिश खेल खराब कर सकती है। शुरुआत के तीन दिन एजबेस्टन टेस्ट में बारिश होने की संभावना कम है, जबकि आखिरी के दो दिनों में बरसात होने की पूरी संभावना हैं। पांचवें दिन आसमान पर बादल छाए रहेंगे और बॉलर्स को इसका फायदा मिल सकता है।
बता दें कि दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में जोफ्रा आर्चर निजी कारणों से टीम छोड़कर चले गए और उन्हें प्लेइंग-11 में भी जगह नहीं मिली।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd Test Pitch Report: कैसा खेलेगी एजबेस्टन की पिच? इस मैदान का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर क्या रहा?
Edgbaston Weather Report
- पहले दिन (2 जुलाई)- 10 डिग्री से 21 डिग्री सेलसियस तक- बारिश होने की 24 प्रतिशत संभावना
- दूसरा दिन (4 जुलाई)-14 डिग्री से 23 डिग्री सेल्सियस तक- बारिश की 3 प्रतिशत संभावना
- तीसरा दिन (5 जुलाई)- 14 डिग्री से 23 डिग्री सेल्सियस तक- बारिश की 4 प्रतिशत उम्मीद
- चौथा दिन (5 जुलाई)- 14 डिग्री से 23 डिग्री सेल्सियस तक- 38 प्रतिशत बारिश के चांस
- पांचवें दिन (6 जुलाई)-11 डिग्री से 19 डिग्री सेल्सियस तक- 41 प्रतिशत बारिश की उम्मीद
यह भी पढ़ें: Mohammed Siraj ने बिजनेस की दुनिया में रखा कदम, तेंदुलकर-कोहली भी इस कॉन्सेप्ट में कर चुके हैं निवेश
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।