Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mohammed Siraj ने बिजनेस की दुनिया में रखा कदम, तेंदुलकर-कोहली भी इस कॉन्‍सेप्‍ट में कर चुके हैं निवेश

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 03:10 PM (IST)

    भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद सिराज ने बिजनेस की दुनिया में कदम रखा है। सिराज ने हैदराबाद में अपना पहला रेस्‍टोरेंट खोला है जिसका नाम जोहारा रखा है। सिराज अब सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के स्‍पेशल क्‍लब का हिस्‍सा बन गए हैं जिन्‍होंने खाने की दुनिया में अपना हाथ आजमाया। सिराज ने अपने नए रेस्‍टोरेंट के बारे में जानिए क्‍या कहा।

    Hero Image
    मोहम्‍मद सिराज ने हैदराबाद में अपना रेस्‍टोरेंट खोला

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद सिराज ने बिजनेस की दुनिया में कदम रखा है। सिराज ने जायके की दुनिया में अपना पहला कदम रखा और हैदराबाद में जोहार्फा नाम रेस्‍टोरेंट खोला।

    जोहार्फा में विभिन्‍न प्रकार की डिश मिलेगी, जिसमें मुघलई के मसाले, पार्सी और अरबी डिश व चीनी जायका शामिल है। मोहम्‍मद सिराज ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा, 'जोहार्फा मेरे दिल के बेहद करीब है। हैदराबाद ने मुझे अपनी पहचान दी और यह रेस्‍टोरेंट एक जरिया है, जहां मैं स्‍थान को कुछ वापस कर सकूं। यहां लोग एकजुट होकर खाना खाएंगे और उन फ्लेवर का आनंद उठाएंगे, जहां घर जैसा महसूस होगा।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG: अंग्रेज बल्लेबाज की इस हरकत पर मोहम्मद सिराज हो गए आग बबूला, दिखाया रोद्र रूप

    मोहम्‍मद स‍िराज के होटल में अनुभवी शेफ की टीम मौजूद है। सिराज ने कहा कि जोहार्फा का ध्‍यान पारंपरिक कुकिंग तकनीक के साथ ताजा और उच्‍च गुणवत्‍ता वाली सामग्री देने पर है। इस रेस्‍टोरेंट के साथ ही सिराज उन एथलीट्स की लीग का हिस्‍सा बने, जिन्‍होंने खेल के अलावा बिजनेस की दुनिया में कदम रखा।

    सिराज से पहले महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली भी रेस्‍टोरेंट चलाने में अपने हाथ आजमा चुके हैं। विराट कोहली का भी दिल्‍ली में रेस्‍टोरेंट हैं।

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG: कोच गौतम गंभीर गेंदबाजों से क्या करवाना चाहते हैं? सिराज की इस हरकत ने खोला राज