Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG 2nd Test Pitch Report: कैसा खेलेगी एजबेस्टन की पिच? इस मैदान का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर क्या रहा?

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 12:05 PM (IST)

    IND vs ENG 2nd Test Pitch Edgbaston भारत और इंग्‍लैंड के बीच 2 जुलाई से एजबेस्‍टन में पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्‍ट मैच खेला जाना है। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया मौजूदा समय सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही है और उसकी नजरें अब दूसरा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज बराबर करने पर होगी। ऐसे में जानते हैं एजबेस्टन टेस्ट की पिच कैसा खेलेगी?

    Hero Image
    IND vs ENG 2nd Test: एजबेस्टन की पिच कैसा खेलेगी? (Edgbaston Pitch Condition)

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड के हाथों हार मिली। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का अब दूसरा मुकाबला 2 जुलाई यानी बुधवार से खेला जाना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाना है, जहां गिल की सेना इंग्लैंड से पिछली हार का बदला लेना चाहेगी और अपनी जीत का खाता भी खोलना चाहेगी। इस मुकाबले से पहले आइए जानते हैं एजबेस्टन की पिच कैसा खेलेगी और इस मैदान पर अब तक का सबसे बड़ा स्कोर क्या बना है?

    एजबेस्टन की पिच कैसा खेलेगी? (Edgbaston Pitch Condition)

    अगर बात करें बर्मिंघम के एजबेस्टन की पिच (Edgbaston Pitch Report) की तो यहां पर पांच दिनों (Ind vs Eng 2nd Test) तक खेले जाने वाले टेस्ट मैच के दौरान गेंद और बल्ले दोनों को फायदा मिलता है। एजबेस्टन की पिच संतुलित है, जहां मैच के शुरुआती दो दिन तेज गति और उछाल देखने को मिल सकता है। टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को यहां पर शुरुआती दिनों में बैटिंग करने में दिक्कते आ सकती है, जबकि तेज गेंदबाजों को खूब फायदा मिल सकता है।

    खासकर अगर आसमान पर बादल छाए रहते हैं, तो गेंद को अच्छी सीम और स्विंग मिलती है, जिससे शुरू के सेशन में टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को मुश्किल होती है। ड्यूक्स गेंद (Dukes ball) की भूमिका यहां अहम होती है।

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG: भारतीय टीम ने एजबेस्‍टन टेस्‍ट के लिए की अनोखी तैयारी, गेंदबाजों से कराया बल्‍लेबाजों वाला काम - Video

    तीसरे दिन के खेल के बाद पिच सपाट होने लगती है और बल्लेबाजों को फायदा मिलता है। बैटर्स को तीसर-चौथे दिन बड़े-बड़े शॉट्स लगाते हुए देखा जा सकता है। पांचवें दिन पिच पर घिसाव और दरारें उभरना शुरू हो जाती हैं, जिससे स्पिनरों को इससे मदद मिलने लगती है।

    एजबेस्टन का औसतन स्कोर

    • पहली पारी- करीब 310
    • दूसरी पारी- करीब 280
    • तीसरी पारी- 230-250
    • चौथी पारी- 170-200

    क्या कहते हैं आकंड़े? (India Win-Loss Record at Edgbaston)

    भारतीय टीम (India National Cricket Team) ने लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड (England National Cricket Team) के हाथों 5 विकेट से हार का सामना किया। अब दूसरा टेस्ट जो कि 2 जुलाई से एडबेस्टन में खेला जाना है, उसमें टीम इंडिया जीत हासिल कर सीरीज 1-1 की बराबरी करना चाहेगी, लेकिन ये जीत हासिल कर पाना टीम के लिए आसान नहीं होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि टेस्ट इतिहास में इंग्लैंड के खिलाफ आज तक कभी टीम यहां एक भी मैच नहीं जीती है।

    भारतीय टीम ने यहां पर इंग्लैंड के खिलाफ कुल 8 टेस्ट मैच खेले है, जिसमें से 7 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था, जो कि 1986 में खेला गया था।

    IND vs ENG: एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ भारत का टेस्ट रिकॉर्ड

    क्रम मैच कब खेला गया नतीजा कितने अंतर से जीत/हार टॉस बैट
    1. 13 जुलाई 1967 हार 132 रन हारा बाद में बैटिंग
    2.  4 जुलाई 1974 हार पारी और 78 रन से  जीता पहले बैटिंग
    3.  12 जुलाई 1979 हार पारी और 83 रन से हार बाद में बैटिंग
    4. 3 जुलाई 1986 ड्रॉ - हार बाद में बैटिंग
    5. 6 जुलाई 1986 हार 8 विकेट हार पहले बैटिंग
    6. 10 अगस्त 2011 हार पारी और 242 रन हार  पहले बैटिंग
    7. 1 अगस्त 2018 हार 31 रन हार बाद में बैटिंग
    8. 1 जुलाई 2022 हार 7 विकेट हार पहले बैटिंग

    Edgbaston में India के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

    1. विराट कोहली (2018-2022)- 2 मैचों में 231 रन

    2. सुनील गावस्कर (1974-1986)- 3 मैचों में 216 रन

    3.ऋषभ पंत (2022-2022)- 1 मैचों में 203 रन

    4. सचिन तेंदुलकर (1996-2011)- 2 मैचों में 187 रन

    5.गुंडप्पा विश्वनाथ (1974-1979)- 2 मैचों में 182 रन

    6. एमएस धोनी (2011-2011)- 1 मैच में 151 रन

    7.फारुख इंजीनियर (1967-1974)- 2 मैचों में 148 रन

    8. एम अमरनाथ (1979-1986)- 2 मैचों में 136 रन

    9. रवींद्र जडेजा (2022-2022)- 1 मैच में 127 रन

    10. अजीत वाडेकर (1967-1974)- 2 मैच में 116 रन

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG: भारतीय टीम ने एजबेस्‍टन टेस्‍ट के लिए की अनोखी तैयारी, गेंदबाजों से कराया बल्‍लेबाजों वाला काम - Video

    Edgbaston में सबसे बड़ा और सबसे छोटा टीम टोटल क्या रहा?

    एजबेस्टन में खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैंड टीम ने 2011 में सबसे बड़ा स्कोर (710 रन) बनाया था। ये टोटल उन्होंने भारत के खिलाफ ही बनाया था। वहीं, इस मैदान पर सबसे छोटा टीम टोटल (250 रन) का रहा, जो साउथ अफ्रीका की टीम ने 1929 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था। ये मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।