IND vs ENG 2nd T20I: भारत की प्लेइंग 11 में हुए कई बदलाव, पर मोहम्मद शमी को नहीं मिला मौका
IND vs ENG 2nd T20I भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। भारत की प्लेइंग 11 में 2 बदलाव भी किए गए। हालांकि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अब भी टीम में शामिल नहीं किया गया है। शमी वनडे विश्वकप 2023 के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेले।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टी20 मुकाबला चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।
भारत की प्लेइंग 11 में 2 बदलाव भी किए गए हैं। हालांकि, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अब भी मौका नहीं मिला है। इतना ही नहीं स्काई ने शमी पर कोई अपडेट भी नहीं दिया है। शमी आखिरी बार वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में खेलते नजर आए थे। इसके बाद उन्होंने सर्जरी कराई थी।
🚨 Toss 🚨#TeamIndia win the toss and elect to field 🙌
Updates ▶️ https://t.co/6RwYIFWg7i#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/WlWb5fiIoK
— BCCI (@BCCI) January 25, 2025
टॉस के दौरान सूर्यकुमार यादव ने कहा, हम पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे। अच्छा ट्रैक लग रहा है, कल थोड़ी ओस थी, उम्मीद है कि शाम को विकेट बेहतर होगा। यह अच्छा दिखता है। आशा है कि यह वैसा ही रहेगा। हम बुनियादी बातों पर टिके रहना चाहते हैं और सभी विभागों में वही दृष्टिकोण अपनाना चाहते हैं जो पिछले गेम में था। फील्डिंग एक ऐसी चीज है जो सभी को एक साथ लाती है, बहुत सारी ऊर्जा और सकारात्मकता लाती है। नीतीश कुमार सीरीज से बाहर हो गए हैं। रिंकू सिंह अगले 2 टी20 मैच नहीं खेलेंगे। ऐसे में लोकल ब्वॉय वॉशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल को प्लेइंग 11 में जगह दी गई है।
भारत की प्लेइंग 11
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।
ये भी पढ़ें: 42 बार की रणजी चैंपियन और स्टार्स की फौज से सजी मुंबई उलटफेर का शिकार, जम्मू एंड कश्मीर से मिली करारी शिकस्त
Our Playing XI for #INDvENG
2️⃣ Changes in the side 👍
Updates ▶️ https://t.co/6RwYIFWg7i#TeamIndia | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/9Hnhhd2JIH
— BCCI (@BCCI) January 25, 2025
शमी के करियर पर नजर
शमी ने अपने करियर में अब तक 23 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान 23 पारियों में उन्होंने 29.62 की औसत और 8.94 की इकॉनमी से 24 विकेट चटकाए हैं। 3/15 इस फॉर्मेट में उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन है। शमी को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में जगह मिली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।