IND vs ENG 2nd T20I Highlights: तिलक वर्मा ने भारत को दिलाई दो विकेट जीत, 2-0 की बनाई बढ़त
IND vs ENG 2nd T20I Live Update: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला गया। भारत ने दो विकेट से जीतकर सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला दो विकेट से जीत लिया। तिलक वर्मा ने नाबाद 72 रन बनाकर भारत को विजय दिलाई। इस जीत के साथ ही भारत ने 2-0 से बढ़त बना ली है।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत एक समय मुश्किल में था, लेकिन तिलक वर्मा ने एक छोर संभाले रखा। वॉशिंगटन सुंदर (26) के साथ साझेदारी कर टीम को जीत की पटरी पर वापस खींचा। आखिर में तिलक ने चौका लगाकर भारत को जीत दिला दी।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 165 रन बनाए। कप्तान जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 45 रन की पारी खेली। उनके अलावा डेब्यू मैच खेल रहे जेमी स्थिम ने 22 रन, ब्रायडन कार्से ने 31 रन, हैरी ब्रूक और लियाम लिविंगस्टोन ने 13-13 रन बनाए।
भारत की ओर से अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती को 2-2 सफलताएं मिलीं। उनके अलावा अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर और अभिषेक शर्मा के खाते में 1-1 विकेट आया।
IND vs ENG 2nd T20I Live: भारत ने दो विकेट से दर्ज की जीत
भारत ने दो विकेट से जीत दर्ज कर ली है। तिलक वर्मा ने नाबाद रहते हुए 72 रन की पारी खेली। रवि बिश्नोई 9 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने पांच मैच की टी20I सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है।
IND vs ENG 2nd T20I Live: तिलक वर्मा का अर्धशतक पूरा
तिलक वर्मा ने जोफ्रा आर्चर के ओवर में सिक्स लगाकर अर्धशतक पूरा की। इस ओवर में 19 रन बने। तिलक वर्मा 60 रन बनाकर क्रीज पर हैं। अर्शदीप सिंह क्रीज पर आए हैं।
16 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 145/7
IND vs ENG 2nd T20I: भारत ने गंवाया सातवां विकेट
भारत ने अपना सातवां विकेट गंवाया दिया। अक्षर पटेल भी पवेलियन लौट चुके हैं। इससे पहले वॉशिंगटन सुंदर आउट हुए थे। तिलक वर्मा 47 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं।
15 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 126/7
IND vs ENG 2nd T20I Live: संकट में भारत
भारत की आधी टीम पवेलियन लौट गई है। हार्दिक पांड्या 7 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड ने वापसी कर ली है। क्रीज पर तिलक वर्मा और वॉशिंगटन सुंदर मौजूद हैं। तिलक 35 रन बना चुके हैं।
11 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 82/5
IND vs ENG 2nd T20I Live: भारत का गिरा चौथा विकेट
भारत ने अपना चौथा विकेट गंवा दिया है। ध्रुव जुरेल 4 रन बनाकर आउट हुए। हार्दिक पांड्या क्रीज पर आए हैं। तिलक वर्मा अभी भी मैदान पर मौजूद हैं।
8 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 71/4, तिलक- 29 रन और हार्दिक- 6 रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs ENG 2nd T20I Live: भारत ने गंवाया तीसरा विकेट
भारत ने कप्तान का विकेट गंवा दिया है। सूर्यकुमार यादव 12 रन बनाकर आउट हुए। कार्स ने इंग्लैंड को तीसरी सफलता दिलाई। ध्रुव जुरेल क्रीज पर आए हैं। तिलक वर्मा 26 रन बनाकर खेल रहे हैं।
6 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 59/3
IND vs ENG 2nd T20I: संजू भी लौटे पवेलियन
संजू सैमसन को जोफ्रा आर्चर ने आउट किया। शॉर्ट गेंद की और सैमसन पुल करने गए और कार्स को कैच थमा बैठे। सैमसन के आउट होने के बाद कप्तान सूर्यकुमार क्रीज पर आए हैं। 19 के स्कोर पर भारत का दूसरा विकेट गिरा।
IND vs ENG 2nd T20I Live: भारत को लगा पहला झटका
भारत ने अपना पहला विकेट गंवा दिया है। अभिषेक शर्मा 6 गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हुए। मार्क वुड ने इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई है। तिलक वर्मा बल्लेबाजी करने आए हैं।
2 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 17/1
IND vs ENG 2nd T20I Live Update: इंग्लैंड ने बनाए 165 रन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 165 रन बनाए। भारत को जीत के लिए 166 रनों की दरकार है।
IND vs ENG 2nd T20I Live Update: इंग्लैंड का 9वां विकेट गिरा
19वें ओवर की आखिरी गेंद पर हार्दिक पांड्या ने भारत को 9वीं सफलता दिलाई। हार्दिक ने आदिल रशीद को संजू सैमसन के हाथों कैच आउट कराया। आदिल ने 11 गेंदों पर 10 रन की पारी खेली।
IND vs ENG 2nd T20I Live Update: इंग्लैंड को लगा 8वां झटका
17वें ओवर की पहली गेंद पर इंग्लैंड को 8वां झटका लगा। ब्रायडन कारसे रन आउट हुए। उन्होंने 17 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 1 चौका लगाया।
IND vs ENG 2nd T20I Live Update: इंग्लैंड के 7 बल्लेबाज लौटे पवेलियन
16वें ओवर की आखिरी गेंद पर वरुण चक्रवर्ती ने जेमी ओवरटन को बोल्ड किया। जेमी ओवरटन ने 7 गेंदों पर 5 रन की पारी खेली। वरुण का मैच में यह दूसरा विकेट है।
IND vs ENG 2nd T20I Live Update: इंग्लैंड के 6 बल्लेबाज लौटे पवेलियन
13वां ओवर करने आए अभिषेक शर्मा की पहली दो गेंद पर जेमी स्मिथ ने 10 रन बनाए। तीसरी गेंद पर शर्मा ने उन्हें अपने जाल में फंसा लिया। डेब्यू टी20 इंटरनेशनल खेल रहे जेमी ने 12 गेंदों पर 22 रन बनाए।
IND vs ENG 2nd T20I Live Update: लियाम लिविंगस्टोन बने अक्षर का शिकार
12वें ओवर में अक्षर पटेल ने लियाम लिविंगस्टोन को अपना शिकार बनाया। उन्होंने 14 गेंदों पर 13 रन बनाए। अक्षर पटेल का मैच में यह दूसरा विकेट है। इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है।
IND vs ENG 2nd T20I Live Update: खतरनाक बटलर भी लौटे पवेलियन
भारतीय उपकप्तान अक्षर पटेल ने टीम को चौथी सफलता दिलाई। उन्होंने फिफ्टी की ओर बढ़ रहे जोस बटलर को अपना शिकार बनाया। बटलर ने 30 गेंदों पर 45 रन की पारी खेली। तिलक वर्मा ने बटलर का कैच लपका।
IND vs ENG 2nd T20I Live Update: हैरी ब्रूक हुए आउट
पावरप्ले के बाद इंग्लैंड को तीसरा झटका लगा। चेन्नई में पहला इंटरनेशनल मैच खेल रहे वरुण चक्रवर्ती ने हैरी ब्रूक को बोल्ड किया। हैरी ने 8 गेंदों पर 13 रन की पारी खेली।
IND vs ENG 2nd T20I Live Update: पावरप्ले समाप्त
6 ओवर का खेल समाप्त हो गया है। इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 58 रन है। जोस बटलर 37 रन और हैरी ब्रूक 13 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।
IND vs ENG 2nd T20I Live Update: इंग्लैंड का दूसरा विकेट गिरा
चौथे ओवर में इंग्लैंड को दूसरा झटका लगा। लोकल ब्वॉय वॉशिंगटन सुंदर ने बेन डकेट को अपना शिकार बनाया। डकेट ने 6 गेंदों का सामना किया और बस 3 रन बनाए।
IND vs ENG 2nd T20I Live Update: 3 ओवर का खेल समाप्त
पहले ओवर विकेट लेने वाले अर्शदीप सिंह ने तीसरे ओवर में 16 रन खर्च किए। 3 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 26 रन है। जोस बटलर बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं।
IND vs ENG 2nd T20I Live Update: इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा। अर्शदीप सिंह ने चौथी गेंद पर फिलिप साल्ट को पवेलियन भेजा। उन्होंने 3 गेंदों पर 4 रन बनाए।
IND vs ENG 2nd T20I Live Update: इंग्लैंड ने भी किए 2 बदलाव
बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी स्मिथ, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्से, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।
IND vs ENG 2nd T20I Live Update: सुंदर और जुरेल को मिला मौका
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।
IND vs ENG 2nd T20I Live Update: भारत की प्लेइंग 11 में बदलाव
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। भारत की प्लेइंग 11 में 2 बदलाव किए गए हैं।
IND vs ENG 2nd T20I Live Update: T20I सीरीज के लिए भारत की अपडेट टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रमनदीप सिंह।
IND vs ENG 2nd T20I Live Update: भारतीय स्क्वॉड में हुआ बदलाव
नीतीश रेड्डी को 24 जनवरी को चेन्नई में अभ्यास सत्र के दौरान साइड स्ट्रेन चोट लग गई थी। वह मौजूदा 5 मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। पहले टी20 मैच में फील्डिंग करते समय रिंकू सिंह की पीठ के निचले हिस्से में ऐंठन हो गई थी। वह मौजूदा 5 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे और तीसरे मैच से बाहर हो गए हैं। सीनियर चयन समिति ने शिवम दुबे और रमनदीप सिंह को टीम में शामिल किया है।
IND vs ENG 2nd T20I Live Update: हेड टू हेड के आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच अब तक 25 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इस दौरान भारतीय टीम ने 14 में जीत दर्ज की है। साथ ही टीम को 11 में हार का सामना भी करना पड़ा है।
IND vs ENG 2nd T20I Live Update: भारत ने जीता पहला टी20
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला कोलकाता में खेला गया था। इस मैच में भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से मात दी थी। अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए थे। वहीं वरुण चक्रवर्ती को 3 सफलताएं मिली थीं।
IND vs ENG 2nd T20I Live Update: दूसरे टी20 के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11
बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।
IND vs ENG 2nd T20I Live Update: भारतीय टीम
संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल, हर्षित राणा।
IND vs ENG 2nd T20I Live Update: इंग्लैंड टीम
फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), बेन डकेट, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कारसे, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड, साकिब महमूद, गस एटकिंसन, जेमी स्मिथ, रेहान अहमद।