Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG 1st Test Pitch Report: बल्लेबाज मचाएंगे 'तांडव' या गेंदबाजों की होगी मौज? कैसा खेलेगी हेडिंग्ले की पिच

    Updated: Fri, 20 Jun 2025 05:00 AM (IST)

    IND vs ENG 1st Test Pitch साल 2007 के बाद भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार इंग्लैंड की धरती पर विजयी होने के इरादे से उतरेगी। शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में मेजबान इंग्लैंड से पहला टेस्ट खेलेगी। यह टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। ऐसे में जानते हैं हेडिंग्ले की पिच रिपोर्ट के बारे में।

    Hero Image
    IND Vs ENG: कैसा खेलेगी हेडिंग्ले की पिच? (Headingley Pitch Report)

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IND vs ENG 1st Test Pitch Report: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होने जा रहा है। टीम इंडिया ने बीते 18 साल से कोई टेस्ट सीरीज इंग्लैंड में नहीं जीती। अब 25 साल के युवा कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहला मुकाबला 20 जून से हेडिंग्ले के लीड्स स्टेडियम में भारतीय समयानुसार 3 बजे से खेला जाएगा। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद यह पहली बार होगा जब टीम इंडिया कोई टेस्ट मैच खेलने उतरेगी।

    साल 2007 के बाद से टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड की धरती पर विजयी होने की मुश्किल चुनौती हैं। ऐसे में पहले टेस्ट से पहले जानते हैं हेडिंग्ले की पिच कैसा खेल खेलेगी?

    IND Vs ENG: कैसा खेलेगी हेडिंग्ले की पिच? (Headingley Pitch Report)

    दरअसल, हेडिंग्ले (Headingley Pitch Report in hindi) की पिच शुरुआत में तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होती है, जहां गेंद को स्विंग, सीम और उछाल मिलता है, लेकिन जैसे ही मैच आगे बढ़ता है तो पिच सूखी हो जाती है और बल्लेबाजों को जमकर रन बनाते हुए देखा जाता है। मैच के आखिरी के दिनों में स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिल सकती है। 

    हेडिंग्ले टेस्ट से पहले पिच क्यूरेटर रिचर्ड रॉबिन्सन ने ये कहा था कि हम चाहते हैं कि पिच अच्छी और संतुलित हो, ताकि बल्लेबाज शॉट खेल सकें। उन्होंने ये भी कहा था कि वह चाहते हैं मैच पांचों दिन तक खेला जाएं।

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG 1st Test Weather Report: बारिश से धुल जाएगा हेडिंग्ले टेस्ट? पांचों दिन हो सकती बरसात

    क्या कहते हैं आकंड़े? (Headingley Cricket Ground)

    • पहला टेस्ट कब खेला गया- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच 29 जुलाई -1 जुलाई 1899
    • आखिरी टेस्ट कब खेला गया- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड- 6 जुलाई से 9 जुलाई 2023
    • सबसे बड़ा टीम टोटल- 653/4d (ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड-22 जुलाई 1993)
    • सबसे छोटा टीम टोटल- 61 (वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड- 17 अगस्त 2000)
    • सबसे ज्यादा रन- डॉन ब्रैडमैन (963 रन)
    • सबसे ज्यादा विकेट- स्टुअर्ट ब्रॉड (54 विकेट)
    • कुल खेले गए मैच- 81
    • टॉस जीतकर मैच जीते- 31
    • टॉस हारकर मैच जीते- 32
    • कितने मैच ड्रॉ- 18

    भारत का लीड्स में कैसा रहा रिकॉर्ड? (India's Record at Headingley, Leeds)

    • खेले कुल मैच- 7
    • कितने मैच में मिली जीत-2
    • कितने मैच में मिली हार-4
    • कितने मैच ड्रॉ- 1

    हेडिंग्ले (India's Record in Headingley Cricket Ground) में भारतीय टीम ने 1952 में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था, जिसमें टीम इंडिया ने 293 रन का स्कोर खड़ा किया था। उस मैच में उन्हें इंग्लैंड से 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। उस वक्त टीम इंडिया की कप्तानी विजय हजारे करते थे।

    वहीं, लीड्स में टीम इंडिया ने आखिरी टेस्ट मैच 2021 में खेला था। इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली की कप्तानी में टीम ने 2-1 से बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण सीरीज का आखिरी मुकाबला अगले साल खेला गया, लेकिन तब तक कोहली ने टेस्ट कप्तानी छोड़ दी थी और फिर जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारत ने आखिरी टेस्ट खेला, लेकिन टीम को हार मिली और ये सीरीज 2-2 पर समाप्त हुई।

    वहीं, इंग्लैंड ने लीड्स में कुल 80 मैच खेले है, जिसमें से उन्हें 37 मैच में जीत और 25 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 18 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए।

    IND vs ENG 1st Test के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11

    जैक क्रॉउली, बेन डकेट, ⁠ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।

    IND vs ENG: भारतीय टीम इस प्रकार

    शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और हर्षित राणा

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG 1st Test: क्‍या Leeds में लीड ले पाएगी भारतीय टीम? Headingley का रिकॉर्ड बढ़ा रहा टेंशन