Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG 1st Test: क्‍या Leeds में लीड ले पाएगी भारतीय टीम? Headingley का रिकॉर्ड बढ़ा रहा टेंशन

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 12:33 PM (IST)

    भारत और इंग्‍लैंड के बीच 20 जून से 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज की शुरुआत होगी। पहला मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय टेस्‍ट टीम के नए कप्‍तान शुभमन गिल की नजर लीड्स में लीड लेने पर होगी। हालांकि मैदान के आंकड़ों ने गिल ब्रिगेड की टेंशन बढ़ा दी है। भारतीय टीम इस मैदान पर आखिरी बार 2002 में जीती थी।

    Hero Image
    लीड्स में 7 टेस्‍ट खेली है भारतीय टीम। इमेज- बीसीसीआई

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्‍लैंड के बीच शुक्रवार से 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। सीरीज का पहला टेस्‍ट मैच लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय टेस्‍ट टीम के नए कप्‍तान शुभमन गिल की कोशिश लीड्स में लीड लेने पर होगी। हालांकि, मुकाबले से पहले ही इस मैदान के आंकड़ों ने 'गिल ब्रिगेड' की टेंशन बढ़ा दी है। हेडिंग्ले मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड डरावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत ने अब तक खेले हैं 7 टेस्‍ट  

    हेडिंग्ले मैदान पर भारतीय टीम 1952 से अब तक 7 टेस्‍ट मैच खेल चुकी है। इस दौरान टीम इंडिया को सिर्फ 2 मैच में जीत मिली है। 4 में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है और 1 मैच ड्रॉ पर समाप्‍त हुआ है। इंग्‍लैंड के इस मैदान पर भारतीय टीम आखिरी बार 2002 में टेस्‍ट मैच जीती थी। सौरव गांगुली की कप्‍तानी वाली भारतीय टीम ने इंग्‍लैंड को पारी और 46 रन से हराया था।

    तीन बल्‍लेबाजों ने जड़ा था शतक

    2002 में खेले गए इस टेस्‍ट की बात करें तो भारतीय टीम ने पहली पारी 628/8 पर घोषित कर दी थी। राहुल द्रविड़ (148), सचिन तेंदुलकर (193) और सौरव गांगुली (128) ने शतक तो संजय बांगर (68) ने अर्धशतक लगाया था। जवाब में इंग्‍लैंड पहली पारी में 273 रन ही बना सकी थी। फॉलोऑन खेलने उतरी इंग्लिश टीम 309 रन पर ढेर हो गई थी।

    ये भी पढ़ें: ENG Playing 11: पहले टेस्‍ट के लिए इंग्‍लैंड ने किया प्‍लेइंग 11 का एलान; बेथेल, वोक्स और ब्रायडन कार्से की वापसी

    कपिल देव की कप्‍तानी में जीती थी 

    जून 1986 में हेडिंग्ले मैदान पर भारत ने इंग्‍लैंड को 279 रन से रौंदा था। कपिल देव की कप्‍तानी वाली टीम इंडिया ने पहली पारी में 272 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लिश टीम रोजर बिन्‍नी के पंजे के चलते अपनी पारी पारी में 102 रन पर ही सिमट गई थी। भारतीय टीम दूसरी पारी में 237 रन बनाए और इंग्‍लैंड को जीत के लिए 408 रन का टारगेट दिया। मनिंदर सिंह के 4 और कपिल देव-रोजर बिन्‍नी के 2-2 विकेट के चलते पूरी इंग्‍लैंड टीम दूसरी पारी में 128 रन ही बना सकी थी।

    ये भी पढ़ें: IND vs ENG 1st Test Playing 11: 3 नंबर के लिए तीन दावेदार, शुभमन गिल उतरेंगे नंबर-4; जानें संभावित प्‍लेइंग 11