Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG 1st Test Weather Report: बारिश से धुल जाएगा हेडिंग्ले टेस्ट? पांचों दिन हो सकती बरसात

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 09:34 AM (IST)

    IND vs ENG 1st Test Weather Report And Forecast भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून शुक्रवार से होगी। पहला टेस्ट मैच हेडिंग्ले (लीड्स) में खेला जाना है। इस टेस्ट मैच से पहले हेडिंग्ले का मौसम डरा रहा है। हेडिंग्ले टेस्ट के पांचों दिन बारिश होने के आसार हैं।

    Hero Image
    IND vs ENG 1st Test: पांचों दिन बारिश आने के आसार

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IND vs ENG 1st Test Weather Report And Forecast: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून, शुक्रवार से होगी। पहला टेस्ट मैच हेडिंग्ले (लीड्स) में खेला जाना है। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद पहली बार टीम इंडिया उनके बगैर टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय टीम की कप्तानी शुभमन गिल के पास है, जबकि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स हैं। इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 2007 के बाद इंग्लैंड में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी, लेकिन पहले टेस्ट से पहले हेडिंग्ले (Headingley, Leeds Weather Report) का मौसम डरा रहा है। पहले टेस्ट मैच में बारिश होने की संभावना बनी हुई हैं। ऐसे में जानते हैं हेडिंग्ले टेस्ट के पांचों दिन मौसम कैसा रहेगा।

    IND vs ENG 1st Test: पांचों दिन बारिश आने के आसार

    AccuWeather.com के अनुसार, IND vs ENG 1st Test (हेडिंग्ले टेस्ट) मैच के सभी पांच दिनों में बारिश होने का अनुमान है। आइए जानते हैं हर दिन कैसा मौसम रह सकता है। 

    पहला दिन

    पहले दिन 5-10 प्रतिशत बारिश आने के आसार हैं। पहले दिन न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम 31 डिग्री रह सकता है। इस दौरान 12-13 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

    दूसरा दिन

    दूसरे दिन सबसे ज्यादा 60 प्रतिशत बारिश आने के आसार हैं। दूसरे दिन न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम 31 डिग्री रह सकता है। वहीं हवा करीब 17-18 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है।

    तीसरा दिन

    तीसरे दिन भी 5-10 प्रतिशत बारिश आने के आसार हैं। इस दिन न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम 22 डिग्री रह सकता है।

    यह भी पढ़ें: Mukesh Kumar की 'कर्मा' स्टोरी हुई VIRAL, कोच गंभीर और हर्षित को बनाया टारगेट? पूरा मामला जानें

    चौथा दिन

    चौथे दिन सबसे कम 25-30 प्रतिशत बारिश आने के आसार हैं। चौथे दिन न्यूनतम तापमान 13 डिग्री और अधिकतम 30 19 डिग्री रह सकता है।

    पांचवां दिन

    पांचवें दिन 25-30 प्रतिशत बारिश आने की उम्मीद है। पांचवें और आखिरी दिन न्यूनतम तापमान 14 डिग्री और अधिकतम 20 डिग्री रह सकता है। इस दौरान हवा करीब 18 से 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है।

    IND vs ENG 1st Test के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11

    जैक क्रॉउली, बेन डकेट, ⁠ओली पोप, जो रूट, ⁠हैरी ब्रूक, ⁠बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ⁠ब्राइडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।

    IND vs ENG: भारतीय टीम इस प्रकार-

    शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और हर्षित राणा

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG 1st Test Playing 11: 3 नंबर के लिए तीन दावेदार, शुभमन गिल उतरेंगे नंबर-4; जानें संभावित प्‍लेइंग 11