Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: 'बैजबॉल' की हेकड़ी निकालने ईडन गार्डन्‍स पर उतरेंगे 'स्‍काईबॉल के शेर', पहली जीत के लिए होगा जबरदस्‍त घमासान

    Updated: Wed, 22 Jan 2025 06:00 AM (IST)

    भारत और इंग्‍लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला टी20 मुकाबला बुधवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स पर खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच जबरदस्‍त टक्‍कर की उम्‍मीद है। भारतीय टीम में मोहम्‍मद शमी की वापसी पर फैंस की निगाहें टिकी हुईं हैं। सूर्यकुमार यादव के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम की कोशिश बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में मिली शिकस्‍त पर मरहम लगाने की होगी।

    Hero Image
    सूर्यकुमार यादव की कप्‍तानी में भारत करना चाहेगा दमदार प्रदर्शन

    विशाल श्रेष्ठ, जागरण, कोलकाता। पिछले साल टी-20 विश्व कप जीतने के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा व विराट कोहली ने जब एक साथ क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर दी थी, तब सबके मन में प्रश्न उठा था-वनडे और टेस्ट टीमें तो ठीक हैं, टी-20 का क्या होगा?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन देखा गया कि रोहित-विराट के बिना ही टी-20 टीम प्रत्येक सीरीज में परचम लहराती गई, जबकि इन दोनों की मौजूदगी वाली टेस्ट टीम का बुरा हाल होता रहा। पहले भारत को अपने ही घर में न्यूजीलैंड के हाथों टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप झेलनी पड़ी, फिर ऑस्ट्रेलिया में 3-1 से हार का सामना करना पड़ा।

    न्यूजीलैंड पहली टीम है, जिसने भारत का उसी के यहां टेस्ट में सूपड़ा साफ किया है। कीवियों से मिली गहरी चोट पर टी-20 टीम ने दक्षिण अफ्रीका को उसी के घर में 3-1 से हराकर पट्टी लगाई। अब कंगारुओं से मिले जख्म पर मरहम लगाने की बारी है, हालांकि यह इतना आसान नहीं होगा क्योंकि सामने जोस बटलर की अगुआई वाली इंग्लिश टीम है, जो अब कॉपीबुक स्टाइल से खेलने वाली टेस्ट का ठप्पा लगी टीम नहीं रही है।

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG 1st T20 Live Streaming: शमी की वापसी से मजबूत हुई भारत की गेंदबाजी; जानें कब, कहां और कैसे फ्री में देखें मैच

    युवाओं में जंग

    दोनों ही टीमें काफी युवा हैं इसलिए पूरी सीरीज में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव सामने से टीम का नेतृत्व करते हैं। नव नियुक्त उपकप्तान अक्षर पटेल भी साफ कर चुके हैं कि टीम किसी दबाव में नहीं है और बल्लेबाजी को लेकर नए प्रयोग करने में जरा भी नहीं हिचकिचाएगी।

    विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन व तिलक वर्मा पिछली सीरीज में जबर्दस्त फॉर्म में रहे थे। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की 14 महीने बाद वापसी टीम के लिए बड़ा बोनस है। स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ईडन गार्डेंस की फिरकी के अनुरूप विकेट पर 'डार्क हार्स' साबित हो सकते हैं, जिन्होंने पिछले चार टी-20 मैचों में 12 विकेट चटकाए हैं।

    मां काली के दरबार में गंभीर

    भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने मंगलवार को कालीघाट मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की। गंभीर के लिए यह वाकई किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है। बतौर भारतीय कोच वे क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप के बाद अब सबसे छोटे प्रारूप में भी अपना रिकॉर्ड खराब नहीं करना चाहेंगे इसीलिए अभ्यास सत्र में वे बहुत ज्यादा सक्रिय नजर आ रहे हैं और सभी खिलाड़‍ियों से संवाद कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: India vs England 1st T20I Pitch: ईडन गार्डन्स की पिच पर टॉस जीतकर बैटिंग या बॉलिंग, क्या चुनें? जान लीजिए काम के आकंड़े

    इंग्लैंड भी 'जोस' में

    बटलर अकेले मैच जिताने का माद्दा रखते हैं। सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट आईपीएल के पिछले सत्र में इसी ईडन गार्डन्‍स में कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेलते हुए जलवा बिखेर चुके हैं। युवा बल्लेबाज जैकब बैथेल पर भी नजर होगी। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर व गस एटकिंसन और अनुभवी स्पिनर आदिल राशिद से भी इंग्लिश टीम प्रबंधन को काफी उम्मीदें हैं।

    छह पर भारी एक

    भारत ने ईडन गार्डेंस में अब तक सात टी-20 मैच खेले हैं। इनमें से छह मैचों में उसने वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड व पाकिस्तान जैसी मजबूत टीमों को हराया हैं, हालांकि एक मैच में उसे यहां इंग्लैंड के हाथों हार झेलनी पड़ी है। समग्र रूप से देखें तो भारत-इंग्लैंड के बीच अबतक 24 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच हुए हैं, जिनमें भारत ने 13 तो इंग्लैंड ने 11 जीते हैं।

    भारत का मजबूत पक्ष यह है कि वह अगस्त, 2023 से अब तक एक भी द्विपक्षीय टी-20 सीरीज नहीं हारा है। भारत-इंग्लैंड के बीच पिछली टी-20 सीरीज 2022 में हुई थी, जिसे भारत ने 2-1 से जीता था। भारत ने पिछली बार इंग्लैंड को टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल में हराया था।

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG 1st T20I Playing 11: 1 साल बाद मैदान में उतरेंगे शमी, फिर देखने को मिलेगा Sanju Samson का तूफान