IND vs ENG 1st T20 Live Streaming: फ्री में देखना चाहते हैं भारत-इंग्लैंड का मैच, तो यहां से नोट कर लीजिए पता
भातरीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने जा रही है। इस सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से हो रही है। दोनों ही टीमों की नजर पहला मैच जीतकर बढ़त हासिल करने पर है। ऐसे में आइए जानते हैं कि टी20 सीरीज का पहला मैच कब और कहां खेला जाएगा। फैंस इस मैच को टीवी और मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का 22 जनवरी से आगाज हो रहा है। दोनों ही टीमों ने इस सीरीज के लिए जमकर पसीना बहाया। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और इंग्लिश कैप्टन जोस बटलर के नजर जीत के साथ इस सीरीज का आगाज करने पर है। ऐसे में आइए जानते हैं कि टी20 सीरीज का पहला मैच कब और कहां खेला जाएगा। फैंस इस मैच को फ्री में कैसे देख सकते हैं।
लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच पहला टी20 मुकाबला कब खेला जाएगा?
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच पहला टी20 मुकाबला बुधवार, 22 जनवरी को खेला जाएगा।
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच पहला टी20 मुकाबला कहां खेला जाएगा?
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच पहला टी20 मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस मैदान पर प्रैक्टिस भी कर रही है।
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच पहला टी20 मुकाबला कितने बजे शुरू होगा?
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच पहला टी20 मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे शुरू होगा। साथ ही टॉस शाम 6:30 बजे होगा।
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच पहला टी20 मुकाबला टीवी पर कैसे देख सकते हैं?
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच पहला टी20 मुकाबला टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। डीडी स्पोर्ट्स पर यह मैच फ्री में देख सकते हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच पहला टी20 मुकाबला मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं?
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच पहला टी20 मुकाबला डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं। मुकाबले से जुड़ी लाइव अपडेट और हर खबर आपको दैनिक जागरण पर पढ़ने को मिलेगी।
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।
टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम
जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड।
A look at the Suryakumar Yadav-led squad for the T20I series against England 🙌#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/nrEs1uWRos
— BCCI (@BCCI) January 11, 2025
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: टी20 सीरीज से पहले भारतीय टीम ने की प्रैक्टिस, शमी ने दिखाया रफ्तार का जादू
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।