Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs BAN T20 WC LIVE Streaming: भारत में कब और कहां फ्री में देख सकते हैं इंडिया-बांग्लादेश का प्रैक्टिस मैच, यहां मिलेगी हर जानकारी

    Updated: Sat, 01 Jun 2024 09:37 AM (IST)

    T20 World Cup IND vs BAN Live Streaming आईपीएल खत्म होने के बाद भारतीय टीम रोहित की अगुआई में न्यूयॉर्क पहुंच गई है। हालांकि विराट कोहली अभी तक टीम के साथ नहीं जुड़ सके हैं। रोहित के सामने प्लेइंग इलेवन को संयोजित करने की चुनौती है। इसके लिए टीम प्रबंधन के पास एक मौका है। 1 जून को भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलेगी।

    Hero Image
    टी20 वर्ल्ड कप 2024 ट्रॉफी के साथ रोहित शर्मा। फोटो- ICC

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के आगाज में अब महज दो दिन का समय बचा हुआ है। अमेरिका और वेस्टइंडीज की सह मेजबानी में 2 जून से टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा। इससे पहले 27 से 1 जून तक 17 देशों के बीच 16 प्रैक्टिस मैच खेले जाएंगे। एक जून को भारत अपना एकमात्र प्रैक्टिस मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा। यह टी20 वर्ल्ड कप का आखिरी प्रैक्टिस मैच होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5 जून को आयरलैंड के खिलाफ अपने टी20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करने से पहले भारतीय टीम अपनी प्लेइंग इलेवन को सेट करना चाहेगी। न्यूयॉर्क में खेले जाने वाले प्रैक्टिस मैच में भारत, बांग्लादेश का सामना करेगा। इससे भारतीय टीम को न्यूयॉर्क की पिच का अंदाजा लगाने का भी एक मौका मिलेगा। साथ ही रोहित की सेना को अपनी तैयारियों को परखने का अवसर मिलेगा। रोहित शर्मा की अगुआई में टीम न्यूयॉर्क पहुंच गई है। हालांकि, विराट कोहली अभी तक टीम से नहीं जुड़े हैं।

    कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में IND vs BAN का प्रैक्टिस मैच ?

    भारत और बांग्लादेश के बीच प्रैक्टिस मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडिय में खेला जाएगा।

    कब शुरु होगा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में IND vs BAN का प्रैक्टिस मैच ?

    भारत और बांग्लादेश के बीच प्रैक्टिस मैच का टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे होगा और 8:00 बजे मैच शुरू होगा।

    कहां देख सकते हैं टी20 वर्ल्ड कप 2024 में IND vs BAN का प्रैक्टिस मैच का ब्राडकॉस्ट और लाइव स्ट्रीमिंग ?

    भारत और बांग्लादेश के बीच प्रैक्टिस मैच का लाइव प्रासरण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। साथ इससे जुड़ी खबरें आप जागरण डॉट कॉम पर भी पढ़ सकते हैं।

    यह भी पढे़ं- साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम घोषित, प्रिया पूनिया की हुई वापसी; जेमिमा और पूजा वस्त्राकर को भी मिली जगह

    यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024: अब भारतीय टीम को होना होगा एकजुट, रोहित और हार्दिक को मतभेद भुलाकर बढ़ना होगा आगे