Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम घोषित, प्रिया पूनिया की हुई वापसी; जेमिमा और पूजा वस्त्राकर को भी मिली जगह

    By Agency Edited By: Umesh Kumar
    Updated: Fri, 31 May 2024 09:13 AM (IST)

    भारतीय टीम अपनी मेजबानी में 16 जून से 9 जुलाई तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे एक टेस्ट और तीन टी-20 मैच खेलेगी। तीनों वनडे मैच बेंगलुरु में खेले जाएंगे जबकि टेस्ट मैच और टी-20 मैच चेन्नई में होंगे। इसके लिए भारतीय महिला टीम घोषित कर दी गई है। प्रिया पूनिया की वनडे और टेस्ट टीम में वापसी हुई है।

    Hero Image
    प्रिया पूनिया की हुई भारतीय टीम में वापसी। फाइल फोटो

    नई दिल्ली, प्रेट्र। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए गुरुवार को भारतीय महिला टीम की घोषणा की गई। शीर्ष क्रम बल्लेबाज प्रिया पूनिया की टीम में वापसी हुई है। जेमिमा रोड्रिग्स और पूजा वस्त्राकर का भी चयन किया गया है, लेकिन उनकी खेलना फिटनेस पर निर्भर करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय टीम अपनी मेजबानी में 16 जून से 9 जुलाई तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे, एक टेस्ट और तीन टी-20 मैच खेलेगी। तीनों वनडे मैच बेंगलुरु में खेले जाएंगे, जबकि टेस्ट मैच और टी-20 मैच चेन्नई में होंगे।

    वनडे टीम- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, उमा छेत्री, दयालन हेमलता, राधा यादव, आशा शोभना, श्रेयंका पाटिल, साइका इशाक, पूजा वस्त्राकर, रेणुका सिंह, अरुंधति रेड्डी, प्रिया पूनिया।

    टेस्ट टीम- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, शुभा सतीश, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, उमा छेत्री, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, साइका इशाक, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह, मेघना सिह, प्रिया पूनिया।

    टी-20 टीम- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दयालन हेमलता, उमा छेत्री, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, संजना संजीवन, दीप्ति शर्मा, श्रेयंका पाटिल, राधा यादव, अमनजोत कौर, आशा शोभना, पूजा वस्त्राकर, रेणुका सिह, अरुंधति रेड्डी।

    यह भी पढे़ं- T20 World Cup 2024: अब भारतीय टीम को होना होगा एकजुट, रोहित और हार्दिक को मतभेद भुलाकर बढ़ना होगा आगे

    यह भी पढें- T20 World Cup: झुग्गियों से निकलकर युगांडा के क्रिकेटरों ने तय किया लंबा सफर, अब वर्ल्ड क्रिकेट में जलवा बिखेरने को बेताब