Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs BAN मैच से पहले स्टार खिलाड़ी हुआ इंजर्ड, क्या हाथ से फिसलेगा इस टीम के फाइनल का टिकट?

    Updated: Tue, 23 Sep 2025 04:59 PM (IST)

    Litton Das IND vs BAN Asia Cup एशिया कप 2025 में भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबले से पहले बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा है। लिटन दास अभ्यास सत्र के दौरान पीठ में खिंचाव के कारण चोटिल हो गए हैं। मेडिकल टीम उनका आंकलन कर रही है। बांग्लादेश टीम को उम्मीद है कि लिटन दास की चोट गंभीर नहीं हो और वह सुपर-4 मैच भारत के खिलाफ खेले।

    Hero Image
    IND vs BAN: Litton Das क्या नहीं खेलेंगे मैच?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Litton Das Injury: बांग्लादेश क्रिकेट टीम का एशिया कप 2025 के सुपर-4 मैच में सामना भारतीय टीम से 24 सितंबर को होना है। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले बांग्लादेश की टीम को बड़ा झटका लगा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, लिटन दास भारत के खिलाफ मैच से पहले इंजर्ड हो गए हैं। ट्रेनिंग सेशन के दौरान उनकी पीठ पर खिंचाव आया, जिसके बाद वह दर्द में नजर आए।

    उनकी कमर में ये खिंचाव उस वक्त आया जब वह बैकफुट शॉट खेलने का प्रयास कर रहे थे। मैदान पर उन्हें दर्द में कराहता देख फिजियो टीम उनके पास पहुंची और उन्हें इस ट्रेनिंग सेशन से बाहर होना पड़ा।

    IND vs BAN: Litton Das क्या नहीं खेलेंगे मैच?

    क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के एक अधिकारी ने कहा,

    "हम आज लिटन दास (Litton Das Injury) को देखेंगे क्योंकि बाहर से तो वह ठीक लग रहे हैं, लेकिन हमें अंतिम फैसला लेने से पहले उनका मेडिकल टेस्ट करना होगा।"

    ऐसे में बांग्लादेश की टीम (Bangladesh National Cricket Team) की उम्मीद है कि लिटन दास की चोट ज्यादा गंभीर ना हो और वह 24 सितंबर को भारत के खिलाफ होने वाले एशिया कप 2025 के सुपर-4 मैच में खेल सकें।

    बता दें कि बांग्लादेश की टीम की शुरुआत एशिया कप 2025 में अच्छी नहीं रही थी, लेकिन सुपर-4 के पहले मुकाबले में उन्होंने श्रीलंका को हराकर वापसी की थी। ऐसे में सुपर-4 में अपने अगले मैच जो कि भारत के खिलाफ होना है, उसमें लिटन दास टीम अगर नहीं होते तो टीम के लिए ये बहुत बड़ा झटका है।

    खासकर टॉप ऑर्डर में उनकी भूमिका बहुत बड़ी है। बांग्लादेश ने इस टूर्नामेंट के लिए कोई उप-कप्तान भी घोषित नहीं किया है, इसलिए अगर लिटन बाहर होते हैं तो कप्तानी कौन करेगा, यह भी बड़ा सवाल होगा।

    Litton Das का Asia Cup 2025 का परफॉर्मेंस

    • 20 सितंबर 2025- बांग्लादेश बनाम श्रीलंका- लिटन दास- 23 रन
    • 16 सितंबर 2025- बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान- लिटन दास- 9 रन
    • 13 सितंबर 2025- बांग्लादेश बनाम श्रीलंका- लिटन दास- 28 रन
    • 11 सितंबर2025- बांग्लादेश बनाम हांगकांग- लिटन दास 59 रन

    Asia Cup 2025 में बांग्लादेश की टीम का अब तक का सफर

    एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में बांग्लादेश की टीम ने अब तक कुल 4 मैच खेले है, जिसमें से तीन मैच ग्रुप-स्टेज के रहे और एक मैच सुपर-4 का शामिल है। बांग्लादेश की टीम ने हांगकांग, अफगानिस्तान, श्रीलंका के खिलाफ टूर्नामेंट में जीत हासिल की है, जबकि उन्हें ग्रुप-स्टेज में श्रीलंका से ही 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। 

    सुपर-4 मैच में बांग्लादेश ने श्रीलंका से पिछली हार का बदला लिया था और 4 विकेट से मैच जीता था। अब एक जीत और हासिल कर बांग्लादेश की टीम एशिया कप 2025 के फाइनल में जगह बना सकती है।

    यह भी पढ़ें- IND vs BAN Live Streaming: फाइनल के टिकट के लिए भारत-बांग्लादेश के बीच जंग, कब-कहां फ्री में देखें लाइव मैच?

    यह भी पढ़ें- IND vs BAN Playing 11: जसप्रीत बुमराह जाएंगे बाहर, इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका, जानिए कैसी होगी भारत की प्लेइंग-11