IND vs BAN Playing 11: जसप्रीत बुमराह जाएंगे बाहर, इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका, जानिए कैसी होगी भारत की प्लेइंग-11
पाकिस्तान को एक तरफा अंदाज में मात देकर सुपर-4 चारण की शुरुआत जीत के साथ करने वाली टीम इंडिया अगले मैच में बुधवार को बांग्लादेश से भिड़ेगी। इस मैच में सभी की नजरें टीम इंडिया की प्लेइंग-11 पर होंगी। पाकिस्तान के खिलाफ जसप्रीत बुमराह काफी महंगे साबित हुए थे और ऐसे में उनको आराम दिया जा सकता है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप-2025 के सुपर-4 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में पाकिस्तान को हराकर की थी। अब अगले मैच में उसका सामना बांग्लादेश से होना है। ये मैच 24 सितंबर यानी बुधवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत की नजरें एक और जीत हासिल कर फाइनल में जगह पक्की करने पर होंगी। ऐसे में सभी की नजरें इस बात पर हैं कि सूर्यकुमार यादव किस प्लेइंग-11 के साथ मैदान पर उतरेंगे।
भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से मात दी थी। दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने हुई थीं और पाकिस्तान को दोनों बार मुंह की खानी पड़ी थी। बांग्लादेश से टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में पहली बार भिड़ रही है और इसलिए उसे इस टीम के सामने सतर्क रहने की जरूरत है। सभी जानते हैं कि बांग्लादेश में दम है कि वह भारत को हरा सके।
जसप्रीत बुमराह को मिलेगा आराम
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जसप्रीत बुमराह काफी महंगे साबित हुए थे। उन्होंने पावरप्ले में रन लुटाए थे और विकेट भी नहीं ले सके थे। चार ओवरों में उन्होंने 45 रन खर्च किए थे। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ टीम चाहे तो उन्हें आराम दे सकती है। बुमराह को वैसे भी टीम बड़े मैचों के लिए बचाकर रखती है। अगर टीम इंडिया फाइनल खेलती है तो उसे बुमराह की जरूरत पड़ेगी। इसको देखते हुए भारत बुमराह को आराम दिया जा सकता है।
अगर वह आराम करते हैं तो फिर अर्शदीप सिंह का आना तय है। वह टी20 में भारत के सबसे सफल गेंदबाज हैं। उन्हें इस टूर्नामेंट में ओमान के खिलाफ ही मौका मिला था। उस मैच में अर्शदीप ने एक विकेट लिया था और वह टी20 इंटरनेशनल में अपने 100 विकेट पूरे करने वाले पहले भारतीय बन गए थे।
बल्लेबाजी में नहीं होगा बदलाव
जहां तक बल्लेबाजी की बात है तो टीम में कोई बदलाव नजर नहीं आता है। अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी। सूर्यकुमार की बतौर कप्तान फॉर्म खराब है और ये टीम के लिए परेशानी है। कप्तान बनने के बाद वैसे भी उनका बल्ला उस तरह से नहीं चला है जैसे पहले चलता था। संजू सैमसन भी पाकिस्तान के खिलाफ चले नहीं थे। टीम मैनेजमेंट उम्मीद करेगा कि ये दोनों तूफानी बल्लेबाज अपनी लय में आएं।
तिलक वर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने रंग दिखाया था लेकिन उन्हें टूर्नामेंट में अभी तक बल्लेबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिला है। कुछ यही हाल हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल है।
भारत की संभावित प्लेइंग-11: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह/जसप्रीत बुमराह।
यह भी पढ़ें- IND vs PAK प्रतिद्वंद्विता की चमक पड़ रही फीकी, बेबस पाकिस्तान को मिलती है एकतरफा हार
यह भी पढ़ें- IND vs WI: करुण नायर का क्या होगा? वेस्टइंडीज सीरीज के लिए इस ऑलराउंडर से मिल रही कड़ी टक्कर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।