पहली गेंद पर हुई चूक को Steven Smith ने सुधारा, KL Rahul का अविश्वसनीय कैच लपककर खुद को दी शाबाशी- VIDEO
Steven Smith Catch KL Rahul भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के चौथे दिन की शुरुआती गेंद पर स्टीव स्मिथ से कैच ड्रॉप हुआ। राहुल का आसान सा कैच स्टीव ने छोड़ा जिसके बाद राहुल ने इस जीवनदान का पूरा फायदा उठाया लेकिन नाथन लियोन के ओवर में स्मिथ ने राहुल का कैच लपककर अपनी गलती सुधारी जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पहले गेंद पर कैच को टपकाया और फिर ढाई घंटे बाद कैच लेकर अपनी गलती को सुधारा... ये कारनामा ऑस्ट्रेलियाई टीम के बेहतरीन फील्डरों में शुमार स्टीव स्मिथ ने कर दिखाया। गाबा में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है। आज तीसरे टेस्ट का चौथा दिन है, जहां खेल की शुरुआती गेंद पर कुछ ऐसा देखने को मिला, जिससे एक पल को सभी भारतीय फैंस की धड़कने तेज हो गई थी।
पहली गेंद पर स्टीव स्मिथ ने केएल राहुल का आसान-सा कैच ड्रॉप किया, जिसका फायदा केएल राहुल ने जरूर उठाया और 84 रनों की पारी खेली, लेकिन राहुल 100 रन के जैसे करीब पहुंच गए थे तो नाथन ने उनका शिकार किया। राहुल का कैच स्टीव स्मिथ ने ही लपका और दिन के खेल की शुरुआत में हुई अपनी गलती को सुधारा। केएल राहुल का कैच जिस तरह से स्टीव स्मिथ ने पकड़ा उसकी खूब तारीफ की जा रही हैं।
KL Rahul का Steven Smith ने एक हाथ से स्लिप में लपका लाजबाव कैच
दरअसल, गाबा टेस्ट के चौथे दिन के खेल के 43वें ओवर में नाथन लियोन ने केएल राहुल (Ind Vs Aus Steven Smith KL Rahul Catch) को स्लिम में स्टीप स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया। ओवर की तीसरी गेंद नाथन ने ऑफ-स्टंप के बाहर से तेज स्पिन करती हुई एक गेंद डाली, जिसका केएल राहुल ने जगह की कमी के बावजूद बैकफुट पर जाकर एक कट शॉट खेलने की कोशिश की।
इस शॉट से गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए पहले स्लिप के पास से बाहर जाती हुई दिखी। हालांकि, स्टीव स्मिथ की नजरें गेंद पर टिकी हुई रही और उन्होंने अपनी दाएं और डाइव लगाकर एक हाथ से गेंद लपक लिया।
यह भी पढ़ें: 'शरीफ इंसान है वो...' संजीव गोयनका ने तोड़ी चुप्पी, LSG से अलग होने पर केएल राहुल के लिए कही यह बात
इस तरह केएल राहुल हैरान रह गए, जब उन्होंने स्टीव स्मिथ को उस शानदार कैच को लपकते हुए देखा। भारतीय ओपनर 84 रन पर आउट हो गए। स्मिथ ने ये कैच लपककर जडेजा और राहुल के बीच बनी 67 रन की साझेदारी का भी अंत किया।
WHAT A CATCH FROM STEVE SMITH!
Sweet redemption after dropping KL Rahul on the first ball of the day.#AUSvIND | #PlayOfTheDay | @nrmainsurance pic.twitter.com/d7hHxvAsMd
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 17, 2024
पहली गेंद पर स्टीव स्मिथ ने ड्रॉप किया था राहुल का कैच
चौथे दिन के खेल का पहला ओवर ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस लेकर आए थे। स्ट्राइक पर भारत की तरफ से केएल राहुल थे। पहली गेंद पर राहुल ने शॉट जड़ा था और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप की तरफ गई, जहां स्टीव स्मिथ खड़े थे। गेंद उनके कमर के पास थी और स्मिथ के हाथों में गेंद आकर वह उसे गिरा बैठे। उस समय केएल राहुल 33 रन बनाकर खेल रहे थे। इस जीवनदान का राहुल ने पूरा फायदा उठाया और अपने करियर की 17वीं फिफ्टी ठोकी। 139 गेंदों का सामना करते हुए राहुल ने 84 रन बनाए, जिसमें 8 चौके शामिल शामिल रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।