Ind Vs Aus Gabba Test: गाबा से पहले 'कमियां' दूर करने की कोशिश, नेट्स पर शुभमन-केएल ने दिखाए तेवर; रोहित दिखे बेरंग
पर्थ में ऑस्ट्रेलिया पर मिली 295 रन की जीत के बाद भारतीय टीम को एडिलेड ओवर में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया बुधवार यानी आज ब्रिसबेन रवाना होगी जहां 14 दिसंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच से पहले मंगलावर को एडिलेड में रुककर भारतीय टीम ने अतिरिक्त अभ्यास सत्र किया।

अभिषेक त्रिपाठी, जागरण एडिलेड। एडिलेड ओवल में गुलाबी गेंद से 10 विकेट की शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम बुधवार को ब्रिसबेन रवाना होगी, जहां के गाबा मैदान पर बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। गाबा को तेज गेंदबाजों का स्वर्ग कहा जाता है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम शनिवार से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट के लिए ब्रिसबेन पहुंच गई है, लेकिन भारतीय प्रबंधन ने एडिलेड में रुककर मंगलवार को अतिरिक्त अभ्यास सत्र में लाल गेंद के विरुद्ध बल्लेबाजों के कौशल को निखारने पर ध्यान दिया।
India Vs Australia 3rd Test, Gabba: ब्रिसबेन रवाना होने से पहले एडिलेड में भारतीय टीम ने की प्रैक्टिस
एडिलेड में रुककर किए अभ्यास सत्र में भारतीय टीम के अनुभवी और युवा दोनों खिलाड़ी मौजूद रहे। भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर नेट्स पर सक्रिय थे और उनके साथ मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने भी पूरी प्रक्रिया पर करीबी नजर रखी।
Ind vs Aus: नेट्स पर भी साधारण दिखे कप्तान Rohit Sharma
रोहित के साथ कुछ गड़बड़ लग रही है। शायद हाल के टेस्ट मैचों में रन नहीं बनाने का बोझ है या कप्तान के रूप में लगातार चार टेस्ट मैच हारने का दबाव। अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पर्थ में पहला टेस्ट नहीं खेलने वाले कप्तान रोहित शर्मा गुलाबी गेंद के विरुद्ध बिल्कुल साधारण दिखे। दूसरे टेस्ट में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे रोहित ने दो पारियों तीन और छह रन बनाए।
वह पहली पारी में एलबीडब्ल्यू हुए जबकि दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने उन्हें बोल्ड किया। मंगलवार को जब रोहित नेट्स पर उतरे तो सभी की निगाहें कप्तान पर थीं। सबसे पहले उन्होंने स्पिनरों का सामना किया। रोहित ने रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की स्पिन तिकड़ी का सामना करके अपना सेशन शुरू किया।
पहली गेंद को बचाने के बाद रोहित संघर्ष करते दिखे, कई गेंदों को सही समय पर नहीं खेल पाए और सुंदर की फुलटास पर स्वीप करने के प्रयास में गेंद का ऊपरी किनारा भी पकड़ लिया। लगभग 10 मिनट के बाद रोहित ने ऋषभ पंत के साथ साथ बारी-बारी से अभ्यास किया।
इस दौरान भारतीय कप्तान आकाश दीप, मुकेश कुमार, यश दयाल और कुछ थ्रोडाउन विशेषज्ञों जैसे तेज गेंदबाजों का सामना करने के लिए आगे बढ़े। नेट्स आमतौर पर वह जगह होती है जहां बल्लेबाज खेल को बेहतर बनाते हैं और गलतियों को सुधारते हैं, फिर भी रोहित साधारण दिखे। तेज गेंदबाजों के आगे वह कई गलत शाट खेलते दिखे।
खराब शुरुआत के बाद विराट ने पकड़ी लय
विराट कोहली ने भी खराब शुरुआत की। हर्षित राणा और नवदीप सैनी ने कई बार उन्हें आउट किया। हालांकि, उन्होंने जल्दी ही अपना ध्यान और लय वापस पा ली। विराट ने कुछ अच्छे शाट खेले। पास में खड़े यशस्वी जायसवाल विशेष रूप से कोहली के शानदार हिट का आनंद लेते दिखे और लगातार उनकी प्रशंसा करते हुए कहते रहे 'शाट है, पाजी।'
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: अभेद नहीं रहा गाबा का किला, ब्रिसबेन में फिर मुंह की खाएगी ऑस्ट्रेलिया! ताजा आंकड़े दे रहे गवाही
यशस्वी पर गंभीर का ध्यान
गंभीर ने यशस्वी, कोहली और गिल सहित बल्लेबाजों पर बारीकी से नजर रख रहे थे। गंभीर ने यशस्वी के साथ चर्चा की और पुल शाट पर ध्यान दिया। शुभमन गिल और राहुल नेट्स पर सबसे ज्यादा आत्मविश्वास से भरे दिखे, उन्होंने गेंद को सही टाइमिंग से खेला।
मंगलवार को राहुल ने तेज गेंदबाजों के विरुद्ध नई गेंद का सामना किया, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि वह गाबा में ओपनिंग करते हैं या नहीं।
आकाश और प्रसिद्ध कृष्णा ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया, लेकिन भारतीय प्रबंधन राणा के पक्ष में है, इसलिए तीसरे तेज गेंदबाज पर फैसला महत्वपूर्ण हो सकता है।
आकाश ने रोहित को दो बार आउट किया और अपनी तेज सी¨मग गेंदों से कोहली को भी परेशान किया। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और नीतीश कुमार रेड्डी ने नेट्स पर गेंदबाजी नहीं की और दिन भर आराम किया। भारतीय टीम अब बुधवार को ब्रिसबेन पहुंचेगी और गुरुवार को वहां अभ्यास सत्र में हिस्सा लेगी।
It is time to look ahead.
Preparations for the Brisbane Test starts right here in Adelaide.#TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/VfWphBK6pe
— BCCI (@BCCI) December 10, 2024
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।