Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: चैंपियन पत्नी के पति का फ्लॉप शो, डेब्यू मैच में मोहम्मद शमी का शिकार बना यह कंगारू खिलाड़ी

    ऑस्ट्रेलिया के उभरते बल्लेबाज मैथ्यू शॉट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2023 में टी-20 डेब्यू किया। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए तीन टी-20 मैच खेल चुके हैं। भारत के खिलाफ सीरीज में उन्हें चोटिल ग्लेन मैक्सवेल की जगह टीम में जगह दी गई है। वह दाएं हाथ से ऑफ ब्रेक गेंदबाजी भी कर सकते हैं। मैथ्यू शॉट ने साल 2023 आईपीएल सीजन में पंजाब किंग्स के लिए खेला था।

    By Umesh KumarEdited By: Umesh KumarUpdated: Fri, 22 Sep 2023 08:00 PM (IST)
    Hero Image
    Matthew Short भारत के खिलाफ किया वनडे डेब्यू।

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैथ्यू शॉट को डेब्यू करने का मौका मिला। एलेक्स कैरी ने उन्हें डेब्यू कैप दी। पहले मैच में वह मात्र 2 रन बनाकर शमी का शिकार बने।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑस्ट्रेलिया के उभरते बल्लेबाज मैथ्यू शॉट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2023 में टी-20 डेब्यू किया। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए तीन टी-20 मैच खेल चुके हैं। भारत के खिलाफ सीरीज में उन्हें चोटिल ग्लेन मैक्सवेल की जगह टीम में जगह दी गई है। वह दाएं हाथ से ऑफ ब्रेक गेंदबाजी भी कर सकते हैं। मैथ्यू शॉट ने साल 2023 आईपीएल सीजन में पंजाब किंग्स के लिए खेला था। इसके अलावा बिग बैश लीग में भी इनके बल्ले से खूब रन निकले हैं।

    ओलंपिक चैंपियन विल्सन से की है शादी 

    भारत के खिलाफ पहले वनडे में उन्हें डेब्यू करने का मौका मिला। हालांकि, डेब्यू मैच फीका रहा। मैथ्यू शॉट 2014 में अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान सबकी नजरों में आए थे। मैथ्यू ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 6 मैच में 237 बनाए थे। मैथ्यू शॉट ने मेडिसन विल्सन से शादी की है। वह एक स्विमर हैं, साथ ही ऑस्ट्रेलिया के लिए 2010 और 2020 ओलंपिक में गोल्ड मेडल भी जीत चुकी हैं।

    फोटो- साभार मैथ्यू शॉट इंस्टाग्राम

    यह भी पढ़ें- 'सब अल्लाह की मर्जी...' PAK टीम से बाहर होने के बाद छलका Naseem Shah का दर्द, सोशल मीडिया पर किया भावुक पोस्ट

    ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 276 रन

    बता दें कि ऑस्टेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 276 रन बनाए। डेविड वॉर्नर ने अर्धशतक जड़ा। स्टीव स्मिथ ने 41 और जोश इंग्लिश ने 45 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से शमी ने पांच विकेट लिए, जबकि बुमराह, अश्विन और जडेजा को एक-एक विकेट मिला।

    यह भी पढे़ं- ICC Odi Ranking में नंबर-1 गेंदबाज मोहम्‍मद सिराज पहले वनडे में क्‍यों नहीं खेल रहे हैं? ये है असली वजह