'सब अल्लाह की मर्जी...' PAK टीम से बाहर होने के बाद छलका Naseem Shah का दर्द, सोशल मीडिया पर किया भावुक पोस्ट
पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी। वर्ल्ड कप टीम से बाहर होने के बाद नसीम शाह (Naseem Shah) का पहला रिएक्शन आया। नसीम शाह ने एक भावुक पोस्ट लिखा कि उन्हें दुख है कि वह पाकिस्तान टीम के लिए नहीं खेल पाएंगे। उन्होंने आगे लिखा कि यह सब अल्लाह की मर्जी है। बहुत जल्द मैदान पर वापसी करूंगा।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने शुक्रवार को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान (Pakistan Squad) की 15 सदस्यीय टीम का एलान किया। तेज गेंदबाज नसीम शाह चोटिल होने के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हुए। हसन अली को उनके विकल्प के रूप में शामिल किया गया।
वर्ल्ड कप टीम से बाहर होने के बाद नसीम शाह (Naseem Shah) का पहला रिएक्शन आया। नसीम शाह ने एक भावुक पोस्ट लिखा कि उन्हें दुख है कि वह पाकिस्तान टीम के लिए नहीं खेल पाएंगे। उन्होंने आगे लिखा कि यह सब अल्लाह की मर्जी है। बहुत जल्द मैदान पर वापसी करूंगा।
नसीम शाह ने किया भावुक पोस्ट
नसीम शाह ने एक्स हैंडल ( पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "भारी मन से, मैं साझा कर रहा हूं कि मैं इस अद्भुत टीम का हिस्सा नहीं बनूंगा जो हमारे प्यारे देश का प्रतिनिधित्व करेगी। हालांकि मैं निराश हूं, मेरा मानना है कि सब कुछ अल्लाह के हाथ में है। इंशाअल्लाह बहुत जल्द मैदान पर होंगे।"
With a heavy heart, I'm sharing that I will not be part of this amazing team that will be representing our beloved country. While I'm disappointed, I believe everything is in Allah's hands. InshahAllah will be on the field very soon.
Thank you to all my fans for the prayers!
— Naseem Shah (@iNaseemShah) September 22, 2023
बता दें कि एशिया कप के दौरान नसीम शाह के कंधे में चोट लग गई थी। इसके चलते वह भारत और पाकिस्तान मैच में भी नहीं खेल पाए थे। टीम की घोषणा करते हुए पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता इंजमाम-उल-हक ने बताया कि वह कभी लंबे समय तक मैदान से दूर रहेंगे।
यह भी पढ़ें- 'Sanju Samson को WC के लिए नहीं चुना, कम से कम Asian Games 2023 में ही भेज दो', पूर्व क्रिकेटर ने की मांग
पाकिस्तान का वर्ल्ड कप 2023 स्क्वाड इस प्रकार है
बाबर आजम (कप्तान), इमाम उल हक, फखर जमान, अब्दुल्लाह शफीक, सलमान आघा, सौद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हैरिस रउफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, वसीम जूनियर और उस्मा मीर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।