Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सब अल्लाह की मर्जी...' PAK टीम से बाहर होने के बाद छलका Naseem Shah का दर्द, सोशल मीडिया पर किया भावुक पोस्ट

    पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी। वर्ल्ड कप टीम से बाहर होने के बाद नसीम शाह (Naseem Shah) का पहला रिएक्शन आया। नसीम शाह ने एक भावुक पोस्ट लिखा कि उन्हें दुख है कि वह पाकिस्तान टीम के लिए नहीं खेल पाएंगे। उन्होंने आगे लिखा कि यह सब अल्लाह की मर्जी है। बहुत जल्द मैदान पर वापसी करूंगा।

    By Umesh KumarEdited By: Umesh KumarUpdated: Fri, 22 Sep 2023 05:01 PM (IST)
    Hero Image
    नसीम शाह ने वर्ल्ड कप टीम से बाहर होने पर किया भावुक पोस्ट। फाइल फोटो

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने शुक्रवार को आईसीसी वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 के लिए पाकिस्‍तान (Pakistan Squad) की 15 सदस्‍यीय टीम का एलान किया। तेज गेंदबाज नसीम शाह चोटिल होने के कारण वर्ल्‍ड कप से बाहर हुए। हसन अली को उनके विकल्‍प के रूप में शामिल किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ल्ड कप टीम से बाहर होने के बाद नसीम शाह (Naseem Shah) का पहला रिएक्शन आया। नसीम शाह ने एक भावुक पोस्ट लिखा कि उन्हें दुख है कि वह पाकिस्तान टीम के लिए नहीं खेल पाएंगे। उन्होंने आगे लिखा कि यह सब अल्लाह की मर्जी है। बहुत जल्द मैदान पर वापसी करूंगा।

    नसीम शाह ने किया भावुक पोस्ट

    नसीम शाह ने एक्स हैंडल ( पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "भारी मन से, मैं साझा कर रहा हूं कि मैं इस अद्भुत टीम का हिस्सा नहीं बनूंगा जो हमारे प्यारे देश का प्रतिनिधित्व करेगी। हालांकि मैं निराश हूं, मेरा मानना ​​है कि सब कुछ अल्लाह के हाथ में है। इंशाअल्लाह बहुत जल्द मैदान पर होंगे।"

    बता दें कि एशिया कप के दौरान नसीम शाह के कंधे में चोट लग गई थी। इसके चलते वह भारत और पाकिस्तान मैच में भी नहीं खेल पाए थे। टीम की घोषणा करते हुए पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता इंजमाम-उल-हक ने बताया कि वह कभी लंबे समय तक मैदान से दूर रहेंगे।

    यह भी पढ़ें- 'Sanju Samson को WC के लिए नहीं चुना, कम से कम Asian Games 2023 में ही भेज दो', पूर्व क्रिकेटर ने की मांग

    पाकिस्‍तान का वर्ल्‍ड कप 2023 स्‍क्‍वाड इस प्रकार है

    बाबर आजम (कप्‍तान), इमाम उल हक, फखर जमान, अब्‍दुल्‍लाह शफीक, सलमान आघा, सौद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्‍मद रिजवान, शादाब खान, मोहम्‍मद नवाज, हैरिस रउफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, वसीम जूनियर और उस्‍मा मीर

    यह भी पढ़ें- "मेरा कंधा ले ले..." Naseem shah के लिए दुआ, PAK टीम घोषित होने पर सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए रिएक्शन