"मेरा कंधा ले ले..." Naseem shah के लिए दुआ, PAK टीम घोषित होने पर सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए रिएक्शन
पाकिस्तान ने शुक्रवार को वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी। हसन अली को टीम में शामिल नसीम शाह की जगह शामिल किया गया है। वहीं पाकिस्तान की टीम में पूर्व कप्तान सरफराज खान को जगह नहीं मिली है। वहीं शान मसूद को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है। सोशल मीडिया पर फैंस ने टीम घोषित होने के बाद अपने रिएक्शन दिए हैं।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने शुक्रवार को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान (Pakistan Squad) की 15 सदस्यीय टीम का एलान किया। तेज गेंदबाज नसीम शाह चोटिल होने के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हुए। हसन अली को उनके विकल्प के रूप में शामिल किया गया।
वहीं, पाकिस्तान की टीम में पूर्व कप्तान सरफराज खान को जगह नहीं मिली है। वहीं, शान मसूद को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है। हसन अली को टीम में शामिल करने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई। सोशल मीडिया पर फैंस पाकिस्तान की टीम की घोषणा होने पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं।
Stay strong dost ❤️ pic.twitter.com/SWSKscGpdq
— Muhammad Haris (@iamharis63) September 22, 2023
1992 mein bhi world cup squad announce hua tha #squad #ICCWorldCup2023 #WorldCup2023 pic.twitter.com/wwt30PnQ5h
— Memes by Musa (@MemesbyMusa_) September 22, 2023
बता दें कि एशिया कप में नसीम शाह के कंधे में चोट लग गई थी। वहीं, हारिस रऊफ भी चोटिल हुए थे, लेकिन वह ठीक हैं। पाकिस्तान के चीफ सेलेक्टर इंजमाम-उल-हक ने बताया कि नसीम शाह लंबे समय के लिए क्रिकेट से दूर रहेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।