Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    "मेरा कंधा ले ले..." Naseem shah के लिए दुआ, PAK टीम घोषित होने पर सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए रिएक्शन

    By Umesh KumarEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Fri, 22 Sep 2023 04:26 PM (IST)

    पाकिस्तान ने शुक्रवार को वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी। हसन अली को टीम में शामिल नसीम शाह की जगह शामिल किया गया है। वहीं पाकिस्तान की टीम में पूर्व कप्तान सरफराज खान को जगह नहीं मिली है। वहीं शान मसूद को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है। सोशल मीडिया पर फैंस ने टीम घोषित होने के बाद अपने रिएक्शन दिए हैं।

    Hero Image
    पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए घोषित की टीम।

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने शुक्रवार को आईसीसी वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 के लिए पाकिस्‍तान (Pakistan Squad) की 15 सदस्‍यीय टीम का एलान किया। तेज गेंदबाज नसीम शाह चोटिल होने के कारण वर्ल्‍ड कप से बाहर हुए। हसन अली को उनके विकल्‍प के रूप में शामिल किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, पाकिस्तान की टीम में पूर्व कप्तान सरफराज खान को जगह नहीं मिली है। वहीं, शान मसूद को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है। हसन अली को टीम में शामिल करने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई। सोशल मीडिया पर फैंस पाकिस्तान की टीम की घोषणा होने पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं।

    बता दें कि एशिया कप में नसीम शाह के कंधे में चोट लग गई थी। वहीं, हारिस रऊफ भी चोटिल हुए थे, लेकिन वह ठीक हैं। पाकिस्तान के चीफ सेलेक्टर इंजमाम-उल-हक ने बताया कि नसीम शाह लंबे समय के लिए क्रिकेट से दूर रहेंगे।