Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICC Odi Ranking में नंबर-1 गेंदबाज मोहम्‍मद सिराज पहले वनडे में क्‍यों नहीं खेल रहे हैं? ये है असली वजह

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Nigam
    Updated: Fri, 22 Sep 2023 05:23 PM (IST)

    भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच मोहाली में पहला वनडे खेला जा रहा है। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद सिराज इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं। सिराज आईसीसी की वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर-1 बने हुए हैं। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर क्‍यों मोहम्‍मद सिराज ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में नहीं खेल रहे हैं। भारतीय फैंस को घबराने की जरुरत नहीं है।

    Hero Image
    मोहम्‍मद सिराज तबीयत खराब होने की वजह से पहले वनडे में नहीं खेल रहे हैं

    नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को मोहाली के आईएस बिंद्रा स्‍टेडियम पर तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद सिराज इस मुकाबले में श‍िरकत नहीं कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी मिली है कि मोहम्‍मद सिराज की तबीयत ठीक नहीं है। मौसम के कारण उनकी तबीयत में कुछ खराबी है, जिसके कारण वो मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्‍तान केएल राहुल ने टॉस के समय सिराज के बारे में कोई आधिकारिक अपडेट नहीं दी है।

    बता दें कि आईसीसी की वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में मोहम्‍मद सिराज टॉप पर काबिज हैं। इसके बाद पहले वनडे में उनके नहीं खेलने से फैंस के बीच होड़ मच गई कि वो क्‍यों नहीं खेल रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: नंबर-1 ODI गेंदबाज बनने के बाद छलका Mohammed Siraj का दर्द, पिता के नाम लिखा यह भावुक पोस्ट

    सिराज के बारे में किसने बताया

    भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर अभिषेक नायर ने जिओ सिनेमा पर कहा था कि पिछले कुछ दिनों से स‍िराज की तबीयत ठीक नहीं है और भारतीय टीम प्रबंधन उनको लेकर किसी प्रकार का जोखिम उठाना नहीं चाहता है।

    सिराज पर कुछ दिनों से मौसम की मार पड़ी हुई है। यह वजह है कि प्रबंधन उनको लेकर कोई जोखिम उठाना नहीं चाहता है।

    आकाश ने दी जानकारी

    टॉस से पहले भारतीय टीम के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने पुष्टि की थी कि मोहम्‍मद सिराज का खेलना मुश्किल है क्‍योंकि वो मैच से पहले वॉर्म-अप के दौरान उपस्थित नहीं थे। सिराज ने गुरुवार को भी भारतीय टीम के अभ्‍यास सत्र में हिस्‍सा नहीं लिया था।

    यह भी पढ़ें: Jasprit Bumrah नहीं, बल्कि 29 साल का ये स्टार है भारत का नंबर-1 गेंदबाज, Dhoni के चहेते खिलाड़ी का बड़ा बयान

    फैंस न घबराएं

    हालांकि, फैंस को मोहम्‍मद सिराज के बारे में घबराने की जरुरत नहीं है। एहतियात बरतते हुए भारतीय टीम प्रबंधन ने पहले वनडे में सिराज को खेलने का मौका नहीं दिया है। वर्ल्‍ड कप करीब है और भारतीय टीम प्रबंधन किसी प्रकार का जोखिम नहीं उठाना चाहता है।