Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय फैन ने सैंडपेपर दिखाकर ऑस्‍ट्रेलिया के जख्‍मों पर छिड़का नमक, एडिलेड स्‍टेडियम में कड़ी सजा भुगतना पड़ी- VIDEO

    सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ऑस्ट्रेलियाई सुरक्षाकर्मी एक भारतीय फैन को पकड़कर स्टेडियम से बाहर निकाल रहे हैं। यह एडिलेड टेस्ट के दौरान का मामला है। जब इंडियन फैन को स्टेडियम से बाहर निकाला गया। वजह रही कि भारतीय फैन ने सैंडपेपर दिखाकर ऑस्ट्रेलिया के जख्मों पर नकम छिड़का और उसके पुराने जख्म फिर से ताजा किए।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Tue, 10 Dec 2024 01:38 PM (IST)
    Hero Image
    Ind vs Aus Video: सैंडपेपर दिखाना भारतीय फैन को पड़ा भारी, एडिलेड स्टेडियम से निकाला गया बाहर

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एडिलेड ओवल स्टेडियम में भारतीय फैन को अपनी एक हरकत की सजा मिली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में मिली जीत के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सीरीज को 1-1 की बराबरी पर पहुंचा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहां भारतीय टीम को 10 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा, तो वहीं, एक भारतीय फैन ने कुछ ऐसा किया जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम के जख्म ताजा हो गए। सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें इंडियन फैन सैंडपेपर दिखाकर कंगारुओं के जले पर नकम छिड़क रहा हैं। आइए जानते हैं क्या है ये पूरा माजरा?

    Ind vs Aus Video: सैंडपेपर दिखाना भारतीय फैन को पड़ा भारी, एडिलेड स्टेडियम से निकाला गया बाहर

    दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई सुरक्षाकर्मी एक भारतीय फैन को पकड़कर स्टेडियम से बाहर निकाल रहे हैं। यह एडिलेड टेस्ट के दौरान का मामला है। जब इंडियन फैन को स्टेडियम से बाहर निकाला जा रहा था, तो वह सैंडपेपर दिखाते हुए रहा।

    वीडियो में देखा जा रहा है कि इंडियन फैन ने ‘सैंडपेपर’ का एक टुकड़ा दिखाकर साल 2018 के ऑस्ट्रेलिया के चर्चित बॉल टेम्परिंग विवाद की यादों को फिर से ताजा किया। साल 2018 में केपटाउन में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया टेस्ट मैच कभी नहीं मीटने वाला है।

    इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैमरून बैनक्राफ्ट ने बॉल टेम्परिंग की थी। उन्होंने बॉल पर सैंडपेपर रगड़ा था और उनकी ये पूरी हरकत कैमरे में कैद हो गई थी।

    उसके अलावा इस घटना में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल रहे थे। इस घटना के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की खूब फजीहत हुई थी। इस बेईमानी के लिए तीनों खिलाड़ियों को कड़ी सजा मिली थी। वॉर्नर और स्मिथ को एक-एक साल के लिए बैन कर दिया गया था, जबकि बैनक्रॉफ्ट को 9 महीने के लिए सस्पेंड किया था।

    यह भी पढ़ें: IND vs AUS: विराट कोहली ने गाबा टेस्ट मैच से पहले उठाया बहुत बड़ा कदम, नेट्स पर दिखी झलक, जानिए पूरा मामला

    Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को दूसरे टेस्ट में 10 विकेट से रौंदा

    भारतीय टीम को दूसरे टेस्ट मैच (Ind vs Aus) में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को दूसरे टेस्ट में 10 विकेट से धूल चटाई।

    मैच में भारतीय टीम का बैटिंग ऑर्डर फ्लॉप रहा। दोनों पारियों में सिर्फ नीतीश रेड्डी के बल्ले से 42 रन निकले। उनके अलावा कोई भी बैटर बड़ी पारी नहीं खेल सका। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहली पारी में ट्रेविस हेड ने 140 रन की पारी खेली और मार्नस के बल्ले से 64 रन निकले। पैट कमिंस ने दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाए और भारत को ढेर करने में मदद की, जबकि पहली पारी में मिचेल स्टार्क ने 6 विकेट लिए थे।