Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: क्या बारिश करेगी पहले टेस्ट मैच का मजा किरकिरा? यहां जानें पिच और मौसम से जुड़ी हर एक जानकारी

    By Jagran NewsEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Wed, 08 Feb 2023 08:55 PM (IST)

    IND vs AUS 1st Test Pitch and Weather Report नागपुर में 9 फरवरी को भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 1st Test) के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है।

    Hero Image
    IND vs AUS 1st Test Pitch and Weather Report

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। IND vs AUS 1st Test Pitch and Weather Report।  नागपुर में 9 फरवरी को भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 1st Test) के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है, तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तान पैट कमिंस के हाथों में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि साल 2004 से कंगारू टीम भारतीय सरजमीं में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है। ऐसे में वह टेस्ट सीरीज जीतने का पूरा प्रयास करेंगे, लेकिन मैच से पहले पिच को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है। कंगारू टीम ने भारत पर निष्पक्ष पिच नहं बनाने के आरोप लगाए है। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में पिच बल्लेबाजों या गेंदबाजों किसके लिए फायदेमंद रहने वाली है?

    IND vs AUS 1st Test: नागपुर की पिच पर स्पिनर्स का रहा है जलवा

    दरअसल, नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले ही पिच को लेकर काफी चर्चा हो रही है। बता दें कि कंगारू टीम पिच को लेकर कई सवाल खड़े कर चुकी है, लेकिन अगर बात करें पिच की तो बता दें कि यहां खेले गए 6 टेस्ट मैच में पहले टॉस जीतने वाली 3 टीमें मैच जीती है। इस पिच पर स्पिनर्स का जलवा रहा है। 

    यहां दोनों छोर पर बाएं हाथ के बल्लेबाजों के ऑफ स्टंप वाला एरिया सूखा छोड़ दिया गया है। यानी यहां न तो पानी दिया गया है और न ही रोलिंग की गई है। इसके चलते मैच के दौरान बाएं हाथ के बल्लेबाजों का पिच पर टिके रहना मुश्किल हो सकता है।

    IND vs AUS: पहले टेस्ट मैच में ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

    पहले दिन के खेल में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 14 ड्रिगी सेल्सियस के आस-पास रहने वाला है। ऐसे में फैंस पहले टेस्ट को बिना किसी रूकावट के आराम से देख सकते है।

    यह भी पढ़े:

    नागपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच खेला जाएगा IND vs AUS का पहला टेस्ट मैच, लगभग 2000 पुलिसकर्मी होंगे तैनात

    यह भी पढ़े:

    IND vs AUS 1st Test: नागपुर पिच को लेकर कंगारुओं ने मचाया बवाल, तो Ravi Shastri ने ऐसे की बोलती बंद