Asia Cup के फाइनल में फिर होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर! इस बार वैभव सूर्यवंशी लगाएंगे जीत का 'तिलक'
एशिया कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। भारत और पाकिस्तान टीम एक बार फिर एशिया कप के फाइनल में ...और पढ़ें
-1765967730060.webp)
भारतीय टीम ने लगाई जीत की हैट्रिक।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। हालांकि, ट्रॉफी अभी तक भारत को नहीं मिली है। ऐसे में भारतीय टीम ने बिना ट्रॉफी के ही जश्न मनाया था। भारत की जीत के हीरो तिलक वर्मा रहे थे। उन्होंने निर्णायक मैच में 53 गेंदों पर नाबाद 69 रन की पारी खेली थी।
फिर भारत-पाकिस्तान की टक्कर
भारत और पाकिस्तान टीम एक बार फिर एशिया कप के फाइनल में टकराने के लिए तैयार हैं। इस बार दोनों देशों की जूनियर टीम का मुकाबला होगा। दरअसल, इन दिनों खेले जा रहे एसीसी मेंस अंडर-19 एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। दोनों ही सेमीफाइनल मुकाबले 19 दिसंबर को खेले जाएंगे।
सेमीफाइनल में बनाई जगह
पहले सेमीफाइनल में भारतीय अंडर 19 टीम का सामना बांग्लादेश से होगा। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान टीम श्रीलंका से टकराएगी। दोनों सेमीफाइनल की विजेता टीम 21 दिसंबर को दुबई के आईसीसी अकादमी ग्राउंड में आमने-सामने होंगी। ऐसे में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की जंग देखने को मिल सकती है।
शानदार फॉर्म में है टीम
ग्रुप स्टेज में भारतीय युवा टीम पाकिस्तान को धूल चटा चुकी है। टूर्नामेंट के 5वें मैच में भारत ने पाकिस्तान को 90 रन से शिकस्त दी थी। भारत की ओर से वैभव सूर्यवंशी, एरोन जॉर्ज, वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा और अभिज्ञान कुंडू शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। अभिज्ञान कुंडू ने 1 दोहरे शतक की बदौलत 3 मैचों में 263 रन बनाए हैं। वहीं वैभव 3 मुकाबलों में 226 रन कूट चुके हैं।
ग्रुप स्टेज में भारत का प्रदर्शन
ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा। टीम ने अपने पहले ही मैच में यूएई को 234 रनों से हराकर टूर्नामेंट का विजीय आगाज किया। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान को 90 रन से कराई शिकस्त देकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया। टीम इंडिया ने जीत के साथ ही ग्रुप स्टेज का अंत किया। अपने आखिरी ग्रुप मैच में आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली टीम ने मलेशिया को 315 रनों के बड़े अंतर से हराया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।