Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन हैं Abhigyan Kundu, वैभव सूर्यवंशी के साथी ने ठोका दोहरा शतक; रच दिया इतिहास

    Updated: Tue, 16 Dec 2025 02:48 PM (IST)

    अभिज्ञान कुंडू ने 167.20 की स्‍ट्राइक रेट से बल्‍लेबाजी की। उन्‍होंने 125 गेंदों पर नाबाद 209 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में कुंडू ने 17 चौके और 9 ...और पढ़ें

    Hero Image

    अभिज्ञान कुंडू ने मचाया धमाल।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2026 से पहले आज 16 दिंसंबर को अबू धाबी में मिनी ऑक्‍शन हो रहा है। इस बीच एसीसी मेंस अंडर-19 एशिया कप 2025 में विकेटकीपर बल्‍लेबाज अभिज्ञान कुंडू का तूफान देखने को मिला है। 17 साल के अभिज्ञान कुंडू ने मलेशिया अंडर 19 टीम के खिलाफ दोहरा शतक लगाया। वह युवा वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए। ऐसे में नीलामी में वैभव सूर्यवंशी के इस साथी पर बड़ी बोली लग सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुंदू ने अंडर-19 वनडे क्रिकेट में किसी भारतीय द्वारा बनाए गए सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। उन्‍होंने अंबाती रायडू (177) को पीछे छोड़ दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने वैभव सूर्यवंशी को भी पछाड़कर इस टूर्नामेंट का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाया।

    अभिज्ञान कुंडू ने 167.20 की स्‍ट्राइक रेट से बल्‍लेबाजी की। उन्‍होंने 125 गेंदों पर नाबाद 209 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में कुंडू ने 17 चौके और 9 छक्‍के भी लगाए। उनकी इस पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 408 रन बनाए। वेदांत त्रिवेदी और वैभव सूर्यवंशी ने अर्धशतक लगाया।

    दुबई में एक बार फिर वैभव का तूफान देखने को मिला। उन्‍होंने 25 गेंदों पर अर्धशतक लगाया। वैभव ने 26 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली। इस दौरान इनफॉर्म वैभव ने 5 चौके और 3 छक्‍के ठोके। वहीं वेदांत ने 125 गेंदों पर 90 रन की अहम पारी खेली।

    कुंदू ने 121 गेंदों में दोहरा शतक पूरा किया। उन्‍होंने अंडर-19 वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक बनाकर दक्षिण अफ्रीका के जोरिच वैन शाल्कविक का रिकॉर्ड (145 गेंदें) तोड़ दिया। कुंदू का 209 रन अंडर-19 वनडे के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है।  जिम्बाब्वे के खिलाफ वैन शाल्कविक ने 215 रन बनाए थे। 

     

     

     

    यह भी पढ़ें- IND U19 vs MLY U19 Live Streaming: फिर एक्‍शन में नजर आएंगे वैभव सूर्यवंशी, टीवी-मोबाइल पर ऐसे देख पाएंगे यह मैच

    यह भी पढ़ें- इनफॉर्म वैभव सूर्यवंशी अभी 102 दिनों तक नहीं कर सकते इंटरनेशनल डेब्‍यू, ICC का एक नियम आ रहा आड़े