Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND U19 vs MLY U19 Live Streaming: फिर एक्‍शन में नजर आएंगे वैभव सूर्यवंशी, टीवी-मोबाइल पर ऐसे देख पाएंगे यह मैच

    Updated: Mon, 15 Dec 2025 06:58 PM (IST)

    एसीसी मेंस अंडर-19 एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने अब तक हार का मुंह नहीं देखा है। आयुष म्हात्रे की कप्‍तानी वाली युवा टीम ने अपने पहले मैच में यूएई क ...और पढ़ें

    Hero Image

    तीसरी जीत पर होगी भारत की नजर।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एसीसी मेंस अंडर-19 एशिया कप 2025 में भारतीय टीम का जीत का सिलसिला जारी है। आयुष म्हात्रे की कप्‍तानी वाली युवा टीम ने अपने पहले मैच में यूएई को 234 रन से हराया। इसके बाद टीम इंडिया ने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्‍तान को एक रोमांचक मैच में 90 रन से धूल चटाई। लगातार 2 जीत के साथ भारतीय टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्‍की कर चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब ग्रुप ए में मैन इन ब्‍ल्‍यू का सामना मलेशिया से होगा। ऐसे में भारतीय टीम की नजर जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी। इतना ही नहीं फैंस को एक बार फिर युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी से बड़ी पारी की उम्‍मीद होगी। वैभव ने यूएई के खिलाफ 171 रन की पारी खेली थी। हालांकि, पाकिस्‍तान के विरुद्ध व सिर्फ रन ही बना पाए थे। तो आइए जानते हैं कि भारत और मलेशिया के बीच मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा? साथ इस टक्‍कर को टीवी और मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं?

    लाइव स्‍ट्रीमिंग डिटेल

    भारत अंडर-19 और मलेशिया अंडर-19 टीम के बीच एशिया कप का मुकाबला कब खेला जाएगा?

    भारत अंडर-19 और मलेशिया अंडर-19 टीम के बीच एशिया कप का मुकाबला मंगलवार, 16 दिसंबर को खेला जाएगा।

    भारत अंडर-19 और मलेशिया अंडर-19 टीम के बीच एशिया कप का मुकाबला कहां खेला जाएगा?

    भारत अंडर-19 और मलेशिया अंडर-19 टीम के बीच एशिया कप का मुकाबला दुबई के सेवन्स स्टेडियम में खेला जाएगा।

    भारत अंडर-19 और मलेशिया अंडर-19 टीम के बीच एशिया कप का मुकाबला कितने बजे शुरू होगा?

    भारत अंडर-19 और मलेशिया अंडर-19 टीम के बीच एशिया कप का मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे शुरू होगा। वहीं टॉस 10 बजे होगा।

    भारत अंडर-19 और मलेशिया अंडर-19 टीम के बीच एशिया कप के मुकाबले को टीवी पर कैसे देख सकते हैं?

    भारत अंडर-19 और मलेशिया अंडर-19 टीम के बीच एशिया कप के मुकाबले को सोनी स्‍पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।

    भारत अंडर-19 और मलेशिया अंडर-19 टीम के बीच एशिया कप के मुकाबले को मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं?

    भारत अंडर-19 और मलेशिया अंडर-19 टीम के बीच एशिया कप के मुकाबले को सोनी लिव एप पर देख सकते हैं।

    मलेशिया U19 टीम

    अजीब वाजदी, मोहम्मद हेयरिल (विकेटकीपर), मोहम्मद हारिज अफनान, डीज पात्रो (कप्तान), मुहम्मद आलिफ, मुहम्मद अकरम, हमजा पांगी, मुहम्मद फतहुल मुईन, एन सथनाकुमारन, जाशविन कृष्णमूर्ति, मुहम्मद नूरहानिफ, सियाकिर इज़ुद्दीन, अहमद तर्मिमी, चे जमान, मुहम्मद अफिनिद।

    भारत U19 टीम

    आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह, युवराज गोहिल, उधव मोहन, नमन पुष्पक, हरवंश पंगालिया।

    यह भी पढ़ें- इनफॉर्म वैभव सूर्यवंशी अभी 102 दिनों तक नहीं कर सकते इंटरनेशनल डेब्‍यू, ICC का एक नियम आ रहा आड़े

    यह भी पढ़ें- IND U19 vs PAK U19: वैभव सूर्यवंशी के आउट होते ही पाकिस्तानी डगआउट में दौड़ी खुशी की लहर, सरफराज अहमद भी झूमे