IND U19 vs JPN U19: वैभव सूर्यवंशी फिर फेल, लेकिन टीम इंडिया ने खोला खाता, जापान को 211 रनों से पटका
भारत की अंडर-19 टीम को एशिया कप के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान ने उसे मात दी थी लेकिन दूसरे मैच में भारत ने वापसी की और जापान को ...और पढ़ें

पीटीआई, शारजाह: पहले मुकाबले में पाकिस्तान से मिली हार के बाद भारत अंडर-19 टीम ने सोमवार को एशिया कप में दमदार वापसी करते हुए जापान को 211 रनों से रौंदकर बड़ी जीत दर्ज की। इस जीत के नायक रहे कप्तान मोहम्मद अम्मान, जिन्होंने 118 गेंदों में 122 रनों की अविजित पारी खेली।
अम्मान के शतक और ओपनर आयुष म्हात्रे (54) व केपी कार्तिकेय (57) के अर्धशतकों के दम पर भारत ने जापान के सामने पहले बल्लेबाजी करते हुए 340 रन का कठिन लक्ष्य रखा था। भारतीय गेंदबाजों के लिए जापान के बल्लेबाजों ने कोई चुनौती पेश नहीं की और उसकी टीम 50 ओवर में आठ विकेट पर 128 रन ही बना पाई।
यह भी पढ़ें- Mohamed Amaan Century: बचपन में माता-पिता को खोया, फिर संघर्षों से लड़कर बना क्रिकेटर; आज शतक ठोककर काटा बवाल
अब यूएई से सामना
उसके लिए हुगो केली 111 गेंदों में 50 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे, जबकि चार्ल्स हिंजा ने अविजित 35 रन की पारी खेली। भारत के लिए कार्तिकेय, हार्दिक राज और चेतन शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। भारतीय टीम को ग्रुप ए के पहले मैच में पाकिस्तान ने 43 रन से हराया था। अब उसे अंतिम लीग मैच में बुधवार को मेजबान यूएई से भिड़ना है। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।
For his fantastic 💯 and steering India U19 to their first win in the #ACCMensU19AsiaCup, Mohammad Amaan is awarded the Player of the Match 🏆
— BCCI (@BCCI) December 2, 2024
Scorecard ▶️ https://t.co/Aa4ib6AsK0#TeamIndia | #ACC pic.twitter.com/pszhMjfIan
📸 Moments of Brilliance | #ACCMensU19AsiaCup | Match 8 | India U-19 vs Japan U-19 #ACC pic.twitter.com/k9CMw8dQMy
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) December 2, 2024
वैभव फिर फ्लाप
आईपीएल नीलामी में 1.10 करोड़ रुपये में बिके 13 वर्ष के वैभव सूर्यवंशी लगातार दूसरे मैच में रन नहीं बना पाए। पाकिस्तान के विरुद्ध नौ गेंद पर एक रन बनाने वाले वैभव जापान जैसी टीम के विरुद्ध भी 23 गेंद में 23 रन ही बना सके। पाकिस्तान के खिलाफ वह क रन ही बना सके थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।