Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WCL 2025: भारत-पाकिस्‍तान मैच हुआ रद, किस टीम को मिलेंगे प्‍वाइंट्स; नॉक आउट में दोनों टीम पहुंची तो क्‍या होगा?

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 04:01 PM (IST)

    वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारत पाकिस्‍तान के खिलाफ नहीं खेला था और यह मैच रद हो गया गया था। WCL 2025 में भारत को 20 जुलाई को पाकिस्‍तान चैंपियंस से टकराना था। हालांकि शिखर धवन इरफान पठान हरभजन सिंह युवराज सिंह जैसे खिलाड़ियों ने पाकिस्‍तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया। ऐसे में आयोजकों को मैच रद करना पड़ा था।

    Hero Image
    भारत-पाकिस्‍तान का मैच रद हुआ था। इमेज- एक्‍स

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला रद हो गया था। WCL 2025 में भारत को अपने पहले ही मैच में पाकिस्‍तान चैंपियंस से टकराना था।

    हालांकि, शिखर धवन, इरफान पठान, हरभजन सिंह, युवराज सिंह जैसे खिलाड़ियों ने पड़ोसी देश के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया। ऐसे में आयोजकों को मैच रद करना पड़ा। अब सवाल उठता है कि अगर दोनों टीमें अगले राउंड के क्वालीफाई कर जाती हैं, तो क्‍या वे सेमीफाइनल में फिर से एक-दूसरे से भिड़ सकती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फाइनल में हो सकती टक्‍कर

    आयोजकों को ऐसी स्थिति के लिए पहले से ही तैयार रहना होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल भी संभावित है। अगर दोनों सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करती हैं और अपने-अपने मैच जीतती हैं तो फाइनल में दोनों का सामना होगा।

    शेड्यूल के अनुसार खेली जाएगी लीग

    पाकिस्तान चैंपियंस के मालिक कामिल खान से टूर्नामेंट के भविष्य के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि WCL तय शेड्यूल के अनुसार ही खेला जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि अगर दोनों टीमें नॉकआउट में फिर से आमने-सामने होती हैं, तो WCL को हस्तक्षेप करना पड़ सकता है।

    उन्होंने कहा, "बाकी सभी मैच हो रहे हैं। टूर्नामेंट अपने तय कार्यक्रम के अनुसार चल रहा है और इसमें कोई बदलाव नहीं है। सेमीफाइनल और फाइनल के लिए हम अभी यही कह रहे हैं कि अगर हम सेमीफाइनल में पहुंचते हैं तो चार टीमें होंगी और हम दोनों टीमों के बीच मैच नहीं करवाएंगे।"

    पाकिस्‍तान को मिलेंगे अंक

    कामिल ने यह भी पुष्टि की कि इस मैच के 2 अंक पाकिस्तान को दिए जाएंगे क्योंकि भारतीय टीम ने ही इस मुकाबले से नाम वापस ले लिया था। उन्होंने कहा, "अगर हम फाइनल में पहुंचते हैं तो उसके बारे में निर्णय तब लिए जाएंगे। जहां तक इस मैच का सवाल है 2 अंक हमें दिए जाएंगे और नियमों के अनुसार हम उन अंकों के हकदार हैं।"

    WCL 2025 में भारत का शेड्यूल

    • 20 जुलाई: भारत चैंपियन बनाम पाकिस्तान चैंपियन, रद
    • 22 जुलाई: भारत चैंपियन बनाम दक्षिण अफ्रीका चैंपियन, शाम 5 बजे
    • 26 जुलाई: भारत चैंपियन बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियन, शाम 5 बजे
    • 27 जुलाई: भारत चैंपियन बनाम इंग्लैंड चैंपियन, रात 9 बजे
    • 29 जुलाई: भारत चैंपियन बनाम वेस्टइंडीज चैंपियन, रात 9 बजे

    यह भी पढ़ें- IND vs PAK: भारत-पाकिस्‍तान के बीच रद हुआ मुकाबला, WCL ने बयान में बताया सही कारण

    यह भी पढ़ें- क्रिकेट में क्या होता है बॉल आउट? 18 साल बाद WCL में देखने को मिला; भारत-पाकिस्‍तान मैच से है कनेक्‍शन

    comedy show banner
    comedy show banner