IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के बीच रद हुआ मुकाबला, WCL ने बयान में बताया सही कारण
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच होने वाले मुकाबले को रद कर दिया गया है। लोगों के गुस्से को देखते हुए इस मैच को रद करने का फैसला लिया गया। मुकाबले से पहले हरभजन सिंह शिखर धवन सुरेश रैना और यूसुफ पठान समेत कई भारतीय खिलाड़ियों ने इस मैच से अपना नाम वापस ले लिया था।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को रद कर दिया गया है। इस मुकाबले को व्यापक आक्रोश के बीच रद करने का फैसला लिया गया। इससे पहले स्पिनर हरभजन सिंह, सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, सुरेश रैना और ऑलराउंडर यूसुफ पठान जैसे कई भारतीय खिलाड़ियों ने इस मैच से अपना नाम वापस ले लिया था।
18 जुलाई से हुआ आगाज
WCL सीजन 2 की शुरुआत 18 जुलाई को पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहले मैच के साथ हुई थी। हालांकि, सभी की निगाहें आज होने वाले भारत पाकिस्तान मैच पर टिकी थीं। हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद इस मैच के आयोजन को लेकर जनता में भारी आक्रोश था। लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए आयोजकों ने मुकाबले को रद कर दिया है। साथ ही लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी भी मांगी है।
Dear all , pic.twitter.com/ViIlA3ZrLl
— World Championship Of Legends (@WclLeague) July 19, 2025
WCL आयोजकों ने जारी किया बयान
WCL आयोजकों ने एक बयान में कहा, "WCL में हम हमेशा से क्रिकेट को संजोते और प्यार करते आए हैं। हमारा एकमात्र उद्देश्य फैंस को कुछ अच्छे, खुशी के पल देना रहा है। यह खबर सुनने के बाद कि पाकिस्तान हॉकी टीम इस साल भारत आ रही है और हाल ही में भारत बनाम पाकिस्तान वॉलीबॉल मैच के साथ-साथ दोनों देशों के बीच विभिन्न खेलों के कुछ अन्य मुकाबलों को देखने के बाद,हमने WCL में भारत-पाकिस्तान मैच जारी रखने का विचार किया - ताकि दुनिया भर के लोगों के लिए कुछ सुखद यादें बनाई जा सकें।"
बयान में कहा गया, "शायद इस प्रक्रिया में हमने कई लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई। हमने अनजाने में अपने भारतीय क्रिकेट दिग्गजों को असहज कर दिया, जिन्होंने देश को इतना गौरव दिलाया है और हमने उन ब्रांड्स को भी प्रभावित किया जिन्होंने खेल के प्रति प्रेम के कारण हमारा सपोर्ट किया था। इसलिए हमने भारत पाकिस्तान मैच रद करने का फैसला किया है। हम भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए एक बार फिर से क्षमा चाहते हैं और उम्मीद करते हैं कि लोग यह समझेंगे कि हम बस फैंस के लिए कुछ खुशी के पल लाना चाहते थे।"
इंडिया चैंपियंस टीम
युवराज सिंह, शिखर धवन, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, पीयूष चावला, स्टुअर्ट बिन्नी, वरुण आरोन, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, सिद्दार्थ कौल, गुरकीरत मान।
पाकिस्तान चैंपियंस टीम
मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, सरफराज अहमद, शरजील खान, वहाब रियाज, आसिफ अली, शाहिद अफरीदी, कामरान अकमल, आमेर यामीन, सोहेल खान, सोहेल तनवीर।
यह भी पढ़ें- Kamran Akmal ने विकेटकीपिंग में फिर कटाई नाक, वीडियो देखने वाला हर शख्स कर रहा थू-थू
यह भी पढ़ें- ऐसा मैच नहीं देखा होगा, आखिरी गेंद पर टाई हुआ मुकाबला, फिर बॉल आउट से हुआ फैसला; 18 साल पुरानी याद हुई ताजा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।