Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा मैच नहीं देखा होगा, आखिरी गेंद पर टाई हुआ मुकाबला, फिर बॉल आउट से हुआ फैसला; 18 साल पुरानी याद हुई ताजा

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 11:13 PM (IST)

    वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स क्रिकेट लीग के दूसरे मैच का रिजल्ट बॉल आउट से निकला। वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला गया। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 79 रन का स्कोर बनाया। साउथ अफ्रीका को DLS टारगेट 81 रन का मिला। आखिरी ओवर में मैच टाई रहा और बॉल आउट में साउथ अफ्रीका ने बाजी मार ली।

    Hero Image
    साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने वेस्टइंडीज चैंपियंस को हराया।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। WICH vs SACH: साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स क्रिकेट लीग में धमाकेदार आगाज किया है। अपने पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज चैंपियंस को रोमांचक मुकाबले में मात दी। मैच इतना रोमांचक रहा कि रिजल्ट बॉल आउट से निकाला गया। इस मैच ने18 साल पुराने, 2007 टी20 वर्ल्ड में भारत और पाकिस्तान मैच की याद दिला दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारिश के चलते मैच 11-11 ओवर का खेला गया। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 79 रन बनाए। सिमंस ने 28 और वॉल्टन ने 27 रन की पारी खेली। क्रिस गेल 2 और स्मिथ 7 रन बनाकर आउट हुए। पोलार्ड का खाता तक नहीं खुला। ब्रावो ने 8 रन बनाए।

    81 रन का मिला DLS टारगेट

    बारिश के चलते साउथ अफ्रीका चैंपियंस को DLS टारगेट 81 रन का मिला। साउथ अफ्रीका ने दूसरे ही ओवर में अपना पहला विकेट गंवाया। लंबे समय बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर रहे एबी डी विलियर्स के बल्ले से महज 3 रन निकले। अमला ने 15 रन का योगदान दिया। एर्वी ने 27 और जेपी डुमिनी ने 25 रन की पारी खेली।

    आखिरी ओवर का रोमांच

    आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 9 रन चाहिए थे। क्रीज पर जेपी डुमिनी और स्मट्स मौजूद थे। पहली तीन गेंद पर 7 रन बन गए थे। तीन गेंद पर दो रन चाहिए थे। चौथी गेंद पर स्मट्स क्लीन बोल्ड हो गए। पांचवीं गेंद पर एडवर्ड्स ने मोर्ने वैन को कैच आउट करवा दिया। आखिरा गेंद पर लेग बाई के रूप में एक रन बना। इस तरह मैच टाई हो गया।

    बॉल आउट में जीता अफ्रीका

    इसके बाद अंपायर ने बॉल आउट का फैसला लिया। साउथ अफ्रीका को पहले मौका मिला। पहले प्रयास में एरॉन फैंगिसो चूक गए। दूसरे प्रयास में क्रिस मॉरिस भी गेंद को विकेट पर हिट नहीं कर सके। हार्डस भी विकेट पर हिट नहीं कर सके। तीन प्रयास बिफल हो चुके थे। चौथे प्रयास में जेजे स्मट्स ने विकेट पर हिट कर साउथ अफ्रीका की उम्मीदों को जिंदा रखा। पांचवें प्रयास में वेन पार्नेल ने भी विकेट पर हिट किया।

    अब वेस्टइंडीज चैंपियंस को पांच में से तीन हिट चाहिए थे। पहले फिडेल एडवर्ड्स ने मिस किया। दूसरे में शेल्डन कॉटरेल भी चूक गए। तीसरे प्रयास में एश्ले नर्स भी चूक गए। ड्वेन ब्रावो भी विकेट को हिट नहीं कर सके और साउथ अफ्रीका ने बॉल आउट के जरिए मैच जीत लिया।

    यह भी पढ़ें- IND Vs PAK WCL: भारत-पाकिस्तान मैच पर मंडराया संकट, तीन पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने खेलने से किया मना

    comedy show banner
    comedy show banner