IND Vs PAK WCL: भारत-पाकिस्तान मैच पर मंडराया संकट, 4 पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने खेलने से किया मना
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स क्रिकेट लीग में भारत और पाकिस्तान के मैच पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। रिपोर्ट है कि इंडिया चैंपियंस के हरभजन सिंह इरफान पठान और यूसुफ पठान ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया है। इसके बाद सुरेश रैना ने भी पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से इनकार कर दिया है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने WCL 2025 पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से मना कर दिया है। यही नहीं रिपोर्ट है कि इरफान पठान और यूसुफ पठान ने भी खेलने से मना कर दिया है। इन तीनों दिग्गजों के बाद सुरेश रैना ने भी पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया है।
उनके इस फैसले के पीछे राजनीतिक कारण बताया जा रहा है। चारों ही खिलाड़ी इंडिया चैंपियंस टीम का हिस्सा हैं और युवराज सिंह टीम के कप्तान हैं।
इंग्लैंड में इन दिनों वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL 2025) लीग खेली जा रही है। 20 जुलाई को इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच मुकाबला होना है। मुकाबला एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। हालांकि, मुकाबले से पहले ही इस पर संकट के बादल छाने लगे हैं।
चार खिलाड़ियों ने किया मना
रिपोर्ट है कि हरभजन सिंह, इरफान पठान और यूसुफ पठान ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया है। इसके थोड़ी देर बाद सुरेश रैना ने भी मैच का बायकॉट कर दिया है। इसके पीछे राजनीतिक कारण बताए जा रहे हैं। दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भारत और भारतीय नागरिकों को लेकर जहर उगला था।
यही नहीं पहलगाम में हुए आतंकी हमला और इसके जवाब में भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर हैं। कई दिग्गज क्रिकटरों ने पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह के क्रिकेट मैच ना खेलने की बात कही है।
एशिया कप भी संकट के बादल
इसके अलावा एशिया कप 2025 के लिए ढाका में 24 जुलाई को होने वाली एशियाई क्रिकेट काउंसिल की मीटिंग पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और कई अन्य सदस्य बोर्डों ने राजनीतिक और कूटनीतिक चिंताओं के चलते बैठक का बहिष्कार करने का फैसला किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।