Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    IND vs PAK Live Streaming: एक्शन में दिखेंगे युवराज और अफरीदी, ऐसे फ्री में देख सकते हैं भारत-पाक मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 08:41 PM (IST)

    वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL 2025) के दूसरे सीजन का हाईवोल्टेज मुकाबला 20 जुलाई को खेला जाएगा। जब एजबेस्टन में भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान की टीम के साथ होगा। इंडिया चैंपियंस की कप्तानी युवराज सिंह के हाथों में है तो वहीं पाकिस्तान चैंपियंस टीम के कप्तान मोहम्मद हफीज हैं।

    Hero Image
    भारत और पाकिस्तान के बीच होगा मुकाबला। फोटो- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL 2025) के दूसरे सीजन का धमाकेदार आगाज हो चुका है। दूसरे सीजन का सबसे हाईवोल्टेज मुकाबला 20 जुलाई को खेला जाएगा। जब चिरप्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। क्रिकेट फैंस एक फिर युवराज सिंह और शाहिद अफरीदी की तूफानी बल्लेबाजी का लुत्फ उठाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मैच का इंतजार दुनिया भर के फैंस बेसब्री के साथ कर रहे हैं। WCL के दूसरे सीजन में पाकिस्तान एक मैच खेल चुकी है। पहले मैच में पाक टीम ने इंग्लैंड चैंपियंस टीम को मात दी है। वहीं, दूसरी तरफ इंडिया चैंपियंस टीम पाकिस्तान के खिलाफ मैच के साथ अपने अभियान का आगाज करेगी।

    कब खेला जाएगा IND vs PAK चैंपियंस का मैच?

    इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच का मुकाबला 20 जुलाई को खेला जाएगा।

    कहां खेला जाएगा IND vs PAK चैंपियंस का मैच?

    इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच का मुकाबला इंग्लैंड के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।

    कितने बजे होगा टॉस और कितने बजे से शुरू होगा मैच?

    इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के मैच का टॉस भारतीय समयनुसार रात 9 बजे होगा और 9:30 बजे पहली गेंद फेंकी जाएगी।

    कहां देख सकते हैं मैच का लाइव प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग?

    इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनलों पर किया जाएगा। वहीं, मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड के ऐप और वेबसाइट पर होगी यहां आप फ्री में मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। साथ ही जागरण डॉट कॉम पर भी मैच से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं।

    WCL के लिए इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस का स्क्वाड-

    इंडिया चैंपियंस:-

    युवराज सिंह, शिखर धवन, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, पीयूष चावला, स्टुअर्ट बिन्नी, वरुण आरोन, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, सिद्दार्थ कौल, गुरकीरत मान।

    पाकिस्तान चैंपियंस-

    मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, सरफराज अहमद, शरजील खान, वहाब रियाज, आसिफ अली, शाहिद अफरीदी, कामरान अकमल, आमेर यामीन, सोहेल खान, सोहेल तनवीर

    यह भी पढ़ें- 'तुमने मेरी शादी बर्बाद कर दी,' आमिर खान ने पाकिस्तानी दिग्गज क्रिकेटर पर लगाया आरोप! खुद सुनाया 39 साल पुराना किस्सा