'तुमने मेरी शादी बर्बाद कर दी,' आमिर खान ने पाकिस्तानी दिग्गज क्रिकेटर पर लगाया आरोप! खुद सुनाया 39 साल पुराना किस्सा
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने एक इंटरव्यू में बड़ा ही चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद की वजह उनकी शादी की खुशियां बर्बाद हो गई थी। आमिर ने बताया कि जिस दिन उनकी रीना से शादी हुई उसी दिन जावेद मियांदाद ने भारत के खिलाफ आखिरी गेंद पर सिक्स लगाकर पाकिस्तान को जीत दिलाई थी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट और बॉलीवुड का नाता बहुत पुराना है। क्रिकेटरों द्वारा अभिनेत्रियों से शादी करने के कई उदाहरण मौजूद हैं। इनमें विराट कोहली-अनुष्का शर्मा, केएल राहुल-अथिया शेट्टी जैसे क्रिकेटर शामिल हैं। कुछ बॉलीवुड हस्तियां जैसे शाहरुख खान और प्रीति जिंटा क्रिकेट टीमों के मालिक भी हैं।
ये हस्तियां महत्वपूर्ण क्रिकेट मैचों में स्टेडियम में भी देखे जाते हैं। आमिर खान भी उन्हीं हस्तियों में से एक हैं। वह वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद थे, जब 2013 में सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट से संन्यास लिया था और 2011 वर्ल्ड कप फाइनल के दौरान एमएस धोनी ने सिक्स मारकर भारत को जिताया था।
आमिर खान ने जावेद मियांदाद पर लगाया आरोप
सुपरस्टार का क्रिकेट कनेक्शन यहीं खत्म नहीं होता। हाल ही में लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में आमिर खान ने बड़ा ही चौंकाने वाला खुलासा किया। आमिर खान ने बताया कि कैसे जावेद मियांदाद के एक छक्के ने उनकी शादी की खुशी को बर्बाद कर दिया था।
दरअसल, आमिर खान ने 18 अप्रैल 1986 को रीना (आमिर खान की पहली पत्नी) से गुपचुप तारीके से शादी कर ली थी। जिस दिन उनकी शादी हुई थी, उसी दिन जावेद मियांदाद ने ऑस्ट्रेलियन-एशिया कप के फाइनल में भारत के खिलाफ आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी।
आमिर खान इंटरव्यू में कहा, हमने और रीना ने गुपचुप शादी कर ली थी और अपने माता-पिता को भी नहीं बताया। यह वही दिन था जब मियांदाद ने शारजाह में आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर पाकिस्तान को भारत पर जीत दिलाई थी। उसी दिन हमारी शादी हुई। घर लौटने पर हम बहुत तनाव में थे, लेकिन किसी ने हमसे कुछ नहीं पूछा क्योंकि सब मैच देख रहे थे।
'जावेद भाई, आपने अच्छा नहीं किया'
आमिर ने आगे कहा, मैं खुश था कि जिस दिन मेरी शादी हुई। उसी दिन भारत मैच जीत रहा था। वह भी पाकिस्तान के खिलाफ, लेकिन तभी मियांदाद ने छक्का मारा और हम हार गए। कई सालों बाद, मैं जावेद मियांदाद से एक फ्लाइट में मिला। मैंने उनसे कहा, जावेद भाई, आपने अच्छा नहीं किया। आपने मेरी शादी बर्बाद कर दी। उस दिन आपने छक्का मारा था। मैं डिप्रेशन में चला गया था।'
गौरतलब हो कि जावेद मियांदाद को पाकिस्तान के अब तक के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। उन्होंने 124 टेस्ट मैचों में 52.57 की औसत से 8832 रन बनाए, जबकि 233 वनडे मैच में उन्होंने 41.70 की औसत से 7381 रन बनाए। भारत के खिलाफ सिक्स लगाकर मैच जिताने वाली पारी को हमेशा याद किया जाता है।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: शुभमन गिल ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, अब निशाने पर द्रविड़ का कीर्तिमान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।