Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिकेट में क्या होता है बॉल आउट? 18 साल बाद WCL में देखने को मिला; भारत-पाकिस्‍तान मैच से है कनेक्‍शन

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 11:56 AM (IST)

    वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स क्रिकेट 2025 के दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका चैंपियन और वेस्‍टइंडीज चैंपियन आमने-सामने थी। बारिश के चलते यह मुकाबला 11-11 ओवर का हुआ। पहले बल्‍लेबाजी करते हुए वेस्‍टइंडीज ने 11 ओवर में 79 रन बनाए। बारिश के कारण साउथ अफ्रीका चैंपियंस को DLS टारगेट 81 रन का मिला। साउथ अफ्रीका टीम 80 रन ही बना सकी और मैच टाई हो गया।

    Hero Image
    स्‍टंप पर मारनी होती है गेंद। इमेज- एक्‍स

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स क्रिकेट 2025 के दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका चैंपियन और वेस्‍टइंडीज चैंपियन के बीच जोरदार टक्‍कर देखने को मिली। बारिश के चलते यह मुकाबला 11-11 ओवर का खेला गया। पहले बल्‍लेबाजी करते हुए वेस्‍टइंडीज ने 11 ओवर में 5 विकेट खोकर 79 रन बनाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारिश के कारण साउथ अफ्रीका चैंपियंस को DLS टारगेट 81 रन का मिला। साउथ अफ्रीका टीम 80 रन ही बना सकी और मैच टाई हो गया। ऐसे में सुपर ओवर से नहीं बॉल आउट से मैच का रिजल्‍ट निकाला गया।

    बॉल आउट में साउथ अफ्रीका को जीत मिली। इस बॉल आउट ने इतिहास के पन्‍ने पलटते हुए 18 साल पुराने टी20 वर्ल्ड कप 2007 में भारत और पाकिस्तान मैच की याद फिर से ताजा कर दी। ऐसे में अब सवाल उठने लगा है कि आखिरी यह बॉल आउट होता क्‍या है।

    क्‍या होता है बॉल आउट का नियम

    इंटरनेशनल क्रिकेट में बॉल आउट का नियम बहुत कम बार ही देखने को मिला। जब मैच टाई होता था तो इसका इस्‍तेमाल किया जाता था। इसमें 5 गेंदबाजों को पूरे एक्‍शन के बॉलिंग करनी होती है। इस दौरान क्रीज पर कोई बल्‍लेबाजी नहीं होता है। हालांकि, स्‍टंप के पीछे विकेटकीपर मुश्‍तैद रहता है। दोनों ही टीमों को 5-5 चांस मिलते हैं, इस बॉलर्स को गेंद स्‍टंप्‍स पर मारनी होती है। जिस टीम के ज्यादा गेंदबाज स्टंप्स को हिट करते हैं, वह विन होती है।

    भारत-पाकिस्‍तान मैच तो याद ही होगा

    इंटरनेशनल क्रिकेट में बॉल आउट पहली बार टी20 विश्‍व कप 2007 में देखने को मिला था। भारत और पाकिस्तान का मैच टाई हुआ, ऐसे में बॉल आउट से रिजल्‍ट निकला था। इस मैच में भारत ने पाकिस्‍तान को मात दी थी।

    14 सितंबर 2007 को टूर्नामेंट के ग्रुप मैच में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्‍टेज मैच हुआ था । दोनों ही टीम 20 ओवर में 141 रन बना सकी थीं और मैच टाई हो गया। ऐसे में बॉल आउट से इसका रिजल्‍ट निकला था। भारतीय टीम ने मैच से पहले ही बॉल आउट की प्रैक्टिस की थी, ऐसे में फैसला उनके पक्ष में आया था।

    वहीं बात करें वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स क्रिकेट 2025 के दूसरे मैच की तो साउथ अफ्रीका की ओर से जेजे स्मट्स और वेन पार्नेल ही स्टंप पर हिट किया। वहीं वेस्‍टइंडीज के सभी गेंदबाज चूक गए और साउथ अफ्रीका को जीत मिली। 

    यह भी पढ़ें- Kamran Akmal ने विकेटकीपिंग में फिर कटाई नाक, वीडियो देखने वाला हर शख्‍स कर रहा थू-थू

    यह भी पढ़ें- IND vs PAK: भारत-पाकिस्‍तान के बीच रद हुआ मुकाबला, WCL ने बयान में बताया सही कारण

    comedy show banner
    comedy show banner