Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जो काम सौरव गांगुली, ब्रेंडन मैक्कलम नहीं कर सके वो कर गए टेम्बा बावुमा, ऐसा करने वाले बने अनोखे कप्तान

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 09:08 PM (IST)

    साउथ अफ्रीका ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराते हुए इतिहास रच दिया। इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने 27 साल से चले आ रहे आईसीसी इवेंट के सूखे को खत्म कर दिया। इतिहास सिर्फ साउथ अफ्रीका ने ही नहीं बल्कि कप्तान टेम्बा बावुमा ने भी रचा है।

    Hero Image
    टेम्बा बावुमा ने हासिल किया बड़ा मुकाम

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टेम्बा बावुमा। ये नाम विश्व क्रिकेट के इतिहास की किताब में लिखा दिया गया है। बावुमा का कद बेशक छोटा हो, लेकिन काम उन्होंने ऐसा किया जिसने नई कहानी लिख डाली है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी जुझारू बल्लेबाजी और चालाकीभरी कप्तानी से साउथ अफ्रीका को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मात दी। ये साउथ अफ्रीका की दूसरी ट्रॉफी है। इस जीत के बाद बावुमा ने वो काम कर दिया है जो चुनिंदा कप्तान ही कर पाए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये काम है ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी इवेंट्स के फाइनल में मात देने का। ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा नौ बार आईसीसी ट्रॉफी जीती है। इस टीम को फाइनल में हराना आसान नहीं है। लेकिन बावुमा ने पहली बार किसी आईसीसी इवेंट्स के फाइनल में कप्तानी की और उनके सामने ऑस्ट्रेलिया ही आ गई। बावुमा ने इस दिग्गज टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।

    यह भी पढ़ें- 'भेदभाव भूलो और एक हो जाओ', ऐतिहासिक जीत के बाद टेम्बा बावुमा ने दिया देश को खास संदेश

    महान कप्तानों की लिस्ट में पहुंचे बावुमा

    अभी तक बावुमा से पहले सिर्फ तीन ही कप्तान थे जिन्होंने आईसीसी इवेंट्स के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। सबसे पहले ये काम वेस्टइंडीज के महान कप्तान क्लाइव लॉयड ने 1975 के वनडे वर्ल्ड कप में किया था। तब विंडीज ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को ही हराया था। इसके बाद श्रीलंका के अर्जुन राणातुंगा ने साल 1996 में वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में मार्क टेलर की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया को हराया। फिर पॉल कोलिंगवुड की कप्तानी वाली इंग्लैंड ने साल 2010 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात दी।

    इन सभी के बाद अब बावुमा ने आईसीसी इवेंट के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया है। ऐसा करने वाले वह चौथे कप्तान बन गए हैं।

    फेल हो गए दिग्गज कप्तान

    बावुमा ने जो काम किया उसमें कई दिग्गज कप्तान फेल हो गए। ऐसे खिलाड़ी जिनकी गिनती महान कप्तानों में होती है वह भी ये काम नहीं कर पाए। 1999 में पाकिस्तान के वसीम अकरम भी स्टीव वॉ की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया से वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल हार गए थे। 2003 में सौरव गांगुली की कप्तानी वाली टीम इंडिया रिकी पोटिंगी की ऑस्ट्रेलिया से वर्ल्ड कप फाइनल में पार नहीं पा सकी थी।

    2007 में महेला जयवर्धने वाली श्रीलंका भी पोटिंग की ऑस्ट्रेलिया से वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल हार गई थी। 2015 में ब्रेंडन मैक्कलम की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड भी माइकल क्लार्क वाली ऑस्ट्रेलिया से वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल हार गई। 2021 में भी ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड को मात दी लेकिन इस बार मंच टी20 वर्ल्ड कप का था।

    रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया दो बार आईसीसी इवेंट्स के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ी और दोनों बार हार गई। पहली बार 2023 टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में और फिर 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में। लेकिन जो काम ये सभी नहीं कर पाए वो बावुमा ने पहले ही प्रयास में कर दिया।

    यह भी पढ़ें- ICC WTC Final: न दर्द देखा न दबाव, साउथ अफ्रीका के इन 5 जांबाजों ने लहराया परचम; ऐसे लिखी ऐतिहासिक जीत की कहानी